Jatayu Kshetra
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Jatayu Kshetra (जटायु क्षेत्र) is situated on Godavari River in Nasik district of Maharashtra. It is said that the last rites of Jatayu of Ramayana was performed here.
Location
Jatayu Kshetra is located at a distance of 16 kms from Ghoti railway station.
Variants
- Jatayukshetra (जटायु क्षेत्र) (जिला नासिक, महा) (AS, p.353)
History
जटायु क्षेत्र
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...जटायु क्षेत्र (AS, p.353) नासिक ज़िला, महाराष्ट्र में अवस्थित है। यह क्षेत्र नासिक रोड से 26 मील (लगभग 41.6 कि.मी.) और घोटी स्टेशन से 10 मील (लगभग 16 कि.मी.) की दूरी पर स्थित है। किंवदंती के अनुसार श्रीराम ने रावण द्वारा आहत गिद्धराज जटायु का अंतिम संस्कार यहीं पर किया था। वाल्मीकि रामायण, अरण्यकांड 68, 35 के अनुसार यह स्थान गोदावरी नदी के तट पर स्थित था- 'ततो गोदावरी गत्वा नदीं नरवरात्मजौ उदकं चत्रतुस्तस्मै गृध्रराजाय तावुभौ।'