Javara Mathura

From Jatland Wiki

Javara (जावरा) is village in Mat tahsil in Mathura district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Javara (जावरा) , Block / Tehsil - Mant, District - Mathura ,U.P. Pincode is 281202 , Village Javara is a big Gram Panchayat village, it covers many Sub Villages as - Laxmi Nagar , Astal Kasidas , Umrao , Andhiyar , Taliya , Garhi Mansukh , Garhi Hulasi , Nagla - Kehri , - Binda , - Sucharam , - Sitaram ,- Chandanavan , - Hardayal ,- Piprela , - Khurram , - Hasia - Bari , - Mattha , Basudev ,- Parigarhi . आसपास के गांव - गांव जावरा यमुना - नोएडा एक्सप्रेस हाई वे के किनारे बसा है , तथा तहसील मांट से 5 किमी दूर है । आसपास के गांव है - गिर्तना , टेंटीगांव , सिर्रेला , बरी का नगला , कुबरा , ऊधर , गैयारा गाजू , गुधर , सुरजा , गोरई , अमरपुर गहेरा , उसरपुर तारापुर , मांट

Jat gotras

History

शिवराम जी मथुरा जिले के गांव जावरा के रहने वाले एक आशु कवि थे । उन्होंने ब्रज भाषा में लोक गायकी गांव गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दर्जनों जिलों में ढोलक और हारमोनियम के साथ नरसी भक्त लीला के भजन लगभग 40 साल तक गाये । संगीत प्रेस हाथरस से उन्होंने दर्जनों काव्य पुस्तकें प्रकाशित कराई । उनकी प्रतिष्ठा का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि हाथरस के काका हाथरसी और निर्भय हाथरसी जैसे मशहूर मंचीय कवि उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते थे । वह गेरूए रंग के कपड़े पहनते थे । वह गांव में घूम घूम कर भजन गाया करते थे । 1981 में 80 साल की उम्र में उन्होंने अपने नश्वर शरीर को छोड़ दिया । उनकी गायकी की खास बात यह थी वह हर छंद के पीछे शिवराम जावरे वारो जरूर जोड़ते थे ।

Notable persons

  • Chob Singh Varma: चोब सिंह वर्मा - रिटायर्ड आईएएस चोब सिंह वर्मा मथुरा जिले के गांव जावरा के मूल निवासी हैं। इनका गोत्र गावर है। इन्होंने इतिहास पर कई पुस्तकें लिखी हैं। जाट महाराजा सूरजमल से संबंधित पुस्तक भी लिखी है।
  • Swami Shivram: स्व. स्वामी शिवराम जी क्षेत्र के सम्माननीय गायक रहे है , जन सामान्य की भाषा में वह ' महाशय ' जी कहलाते है । उनका गायन आज भी स्थाननीय लोगों द्वारा गाया जाता है।
  • प्रोफेसर आर पी सिंह (भौतिकी)

Gallery

Population

Population - As per census 2011 , population of the village is 13862 and houses are 2239,

References


Back to Jat Villages