Jitendra Singh Solanki

From Jatland Wiki
Jitendra Singh Solanki

Jitendra Singh Solanki (Sepoy) is a Martyr of Kargil War from Uttar Pradesh. He was from village Jiwana Guliyan in Bagpat district of Uttar Pradesh. He became Martyr on 07 July 1999 during Operation Vijay in Kargil War. Unit-17 Jat Regiment.

सिपाही जितेन्द्र सिंह सोलंकी का परिचय

सिपाही जितेन्द्र सिंह सोलंकी

यूनिट - 17 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनौली ब्लॉक के जिवाना गुलियान गांव निवासी जितेंद्र सिंह श्री देशपाल सिंह एवं श्रीमती ब्रह्म कौर के बेटे थे। 22 दिसंबर 1997 को वह मेरठ से भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। जितेन्द्र सिंह 07 जुलाई 1999 को द्रास सेक्टर में बलिदान हुए थे।

सिपाही जितेन्द्र सिंह के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

जिवाना गुलियान में शहीद जितेंद्र सोलंकी की स्मृति में ऑल इंडिया वालीबाल प्रतियोगिता शुरू

संदर्भ: अमर उजाला, 2.10.2016

बिनौली। जिवाना गुलियान गांव के जूनियर हाईस्कूल में शनिवार 1.10.2016 को कारगिल में शहीद जितेंद्र सोलंकी की स्मृति में तीन दिवसीय ऑल इंडिया वालीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई। शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रालोद नेता सहेंद्र सिंह रमाला, युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर और सुधीर तोमर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसमें यूपी पुलिस समेत मेरठ, बागपत, सहारनपुर, कुरुक्षेत्र, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों से दर्जनों टीमों ने भाग लिया। इसमें उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम क्लब बागपत और लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली की टीम के बीच खेला गया। इसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम बागपत की टीम ने लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली की टीम को 25-18, 25-21, 25-19, 25-17, 15-11 अंक के अंतर से हराकर उद्घाटन मैच जीता।

इसके अलावा क्लब बागपत की टीम ने मिलाना गांव की टीम को 25-19, 25-18 अंक , मेरठ की टीम ने जिवाना गांव की टीम को 25-15, 25-17 अंक, यूपी पुलिस की टीम ने डागर एकेडमी मेरठ को 25-23, 25-19 अंक से हराया। मैच मेें एनआईएस कोच देवेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, लोकेंद्र, जावेद ने रेफरी की भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में जिला वालीबाल एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष संजीव तोमर, सचिव और यूपी पुलिस कोच राजपाल सिंह धामा, अनुज मलिक, मोहन कुमार, देशपाल सिंह, विकास प्रधान, अमित सोलंकी, अरविंद सोलंकी, विनोद प्रधान, विशपाल सोलंकी, विपिन सोलंकी, गोविंद, अरविंद, मनीष आर्य, अंकुल, गप्पी, प्रभात, शुभम, सुमित, हर्ष, रम्मी का योगदान रहा।

स्रोत

चित्र गैलरी

External links

References


Back to The Martyrs