Joga Ram Saran
Joga Ram Saran is a social worker, writer and Journalist of note from Barmer district in Rajasthan.
Birth and Parentage
He was born in village Garal, tahsil and district Barmer, Rajasthan in the family of Shri Ganga Ram Saran and Smt. Sajiyon Mayla on 5 February 1980. He is M.A. in History and B.Ed. He is a teacher by profession. He is author of following books:
जोगाराम सारण का जीवन परिचय
श्री जोगाराम सारण एक समाज सेवी और पत्रकार हैं .आपने एम. ए . इतिहास में शिक्षा प्राप्त की और बी.एड की डिग्री प्राप्त की. व्यवसाय से आप अध्यापक हैं. आपका जन्म दिनांक 5 फरवरी 1980 को श्री गंगारामजी एवं श्रीमती सजियों जाट (मायला) के परिवार में बाड़मेर जिले के गाँव गरल में हुआ.
लेखन कार्य
जोगाराम सारण का पुस्तक लेखन
- बाडमेर के जाट गौरव (Barmer Ke Jat Gaurav)
- जोगाराम सारण
- खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर),
- वर्ष 2008, मूल्य रू. 200/-
- जाटों की लोक कथाएं
- प्रकाशक- वीर तेजा टाईगर फोर्स बाडमेर
- प्रकाशन वर्ष - 2012, मूल्य रू. 200/-
- राजस्थानी ग्रंथागार, जोधपुर
- वर्ष 2012, मूल्य रू. 100/-
- जाट महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग (Jat Mahapurushon Ke Prerak Prasang)
- जोगाराम सारण
- प्रकाशक - राजस्थान रोजगार सेंटर, नेहरू नगर, बाड़मेर, मो: 9928472471
- वर्ष 2018, रू. 200/-
- गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक
- संघर्ष के पर्याय बाबा खरताराम जाखड़
- जोगाराम सारण
- प्रकाशक - राजस्थान रोजगार सेंटर, नेहरू नगर, बाड़मेर, मो: 9928472471
- वर्ष 2019, रू. 100/-
- संघर्ष के पर्याय चौधरी खरताराम जाखड़
- प्रकाशक- राजस्थान रोजगार सेंटर बाड सह प्रकाशक- युवा चौपाल ट्रस्ट बाडमेर. व मोहनगढ कं कं
- वर्ष-2019, मूल्य 300/-
- खाकी वर्दी में संत चौधरी ताराचंद
- प्रकाशक- राजस्थान रोजगार सेंटर बाडमेर,
- वर्ष-2020, मूल्य 100/-
- जन नायक गंगाराम चौधरी (सह लेखन)
- प्रकाशक- किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान बाडमेर,
- मूल्य 250/-
- वीरम गाथा (सह लेखन)
- प्रकाशक- वीरमाराम बेनीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, बाडमेर
- मूल्य 200/-
-
बाड़मेर के जाट गौरव
-
जाटों की लोक कथाएं
-
जाट महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग
-
गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक
-
संघर्ष के पर्याय चौधरी खरताराम जाखड़
-
अमर शहीद चौधरी ताराचंद
-
जन नायक गंगाराम चौधरी
-
वीरम गाथा
सह संकलन
- जन नायक गंगाराम चौधरी(2011)
- वीरम गाथा
स्मारिका संपादन
- चौ रामदान राज्य स्तरीय वालीबाल स्मारिका
- जाट चेतना पुष्कर।
- गंगाराम चौधरी मूर्ति अनावरण समारोह स्मारिका
पत्र वाचन
- जाट इतिहास के राष्ट्रीय सेमीनार में सूरजमल शिक्षा समिति दिल्ली द्वारा आयोजित सेमीनार में पत्र वाचन- मालाणी में जागीरदारी प्रथा के विरुद्ध किसान आंदोलन
- सूरजमल शिक्षा समिति दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाट इतिहास सेमीनार में पत्र वाचन- मारवाड में किसानों की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति
- राजस्थान के जाटों की रक्तहीन क्रांति- आरक्षण
ये तीनों ही शोध पत्र " द जाट्स " में प्रकाशित हुए ।
समाज सेवा
आप निम्न संगठनों में पदाधिकारी हैं:
- कोषाध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा बाड़मेर ग्रामीण
- संयुक्त सचिव, महाराजा सूरजमल फाउन्डेसन , बाड़मेर
- सचिव जाट नव युवक मंडल गरल
- राजस्थान मद्यनिषेध मोर्चा के जिलाध्यक्ष
- जिला युवा जाट महासभा कार्यकारिणी सदस्य
'अमर शहीद चौधरी ताराचंद' पुस्तक का विमोचन
पूर्व पुलिस अधीक्षक चौधरी ताराचंद की जीवनी पर लिखी 'अमर शहीद चौधरी ताराचंद' पुस्तक का विमोचन समारोह जाट विश्राम स्थली पुष्कर में संपन्न हुआ।पुस्तक के लेखक एवं जाट शोध संस्थान के निदेशक जोगाराम सारण ने बताया कि विमोचन समारोह वैदिक आश्रम सीकर के अध्यक्ष स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के सान्निध्य में हुआ। अध्यक्षता सूरत जाट समाज के संरक्षक चुतराराम ने की। समारोह में लेखक को 11 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके वक्ताओं ने कहा जिस समाज में साहित्य नहीं रचा जाता वह समाज उन्नति नहीं कर सकता।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मार्बल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पाबू राम, साहित्यकार दुर्गादेवी रणवा, आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश बेनीवाल, मरुप्रदेश मोर्चा के संयोजक जयवीर गोदारा, डॉ.रामलाल चौधरी, राजस्थान आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी, इतिहासकार भागीरथ नैण तथा कैलाश चौधरी मौजूद थे। [1]
चौधरी ताराचंद पर पुस्तक
- अमर शहीद चौधरी ताराचंद
- लेखक - जोगा राम सारण
- प्रकाशक एवं वितरक - राजस्थानी ग्रंथागार , सोजती गेट जोधपुर
- फोन: 0291-2657531,2623933 (O) 0291-2432567 (R)
- ISBN : 81-86103-15-7
- पहला संस्करण 2012
पुरष्कार और सम्मान
- जाट आरक्षण संघर्ष समिति, बाड़मेर द्वारा मृत्युभोज विरोधी मुहिम में सक्रीय भागीदारी के लिए श्री जोगाराम सारण को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया.
- चौधरी ज्ञानाराम पूनिया अखिल भारतीय जाट समाज सामान्य ज्ञान परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा, चौथा व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तीन बार नकद, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
- नेत्र चिकित्सा शिविर में सराहनीय योगदान हेतु सम्मानित
- 'बाड़मेर के जाट गौरव' पुस्तक लिखने पर राजस्थान प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री हेमाराम एवं बाड़मेर सांसद श्री हरीश चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया.
- जाट-समाज आगरा, जाट-बन्धु आगरा, सूरज-सुजान दिल्ली, जाट-परिवेश लाडनू, जाट-गौरव अलवर, जाट विकास पत्रिका जयपुर, जाट गरीमा मेरठ, जाट लहर चंडीगढ़ आदि सामाजिक पत्र-पत्रिकाओं के सक्रीय सदस्य लग्नशील पाठक और लेख कवितायें प्रकाशित करते हैं.
- जाट साहित्य एवं इतिहास की 225 पुस्तकों का आपके पास अनुपम संग्रह है. जाट साहित्य के लेखन और पठन-पाठन में आपकी गहरी रूचि है.
- सामाजिक बुराइयों से आप स्वयं दूर रहते हैं और ये बुराइयां दूर करने के लिए आप सतत सक्रीय रहते हैं. आप बाल विवाह , मृत्युभोज, दहेज़ प्रथा, नशा प्रथा के घोर विरोधी हैं. आपने स्वयं के विवाह में दहेज़ न लेकर अनुकरणीय कार्य किया.
- अखिल भारतीय तेजाजी जयंती समारोह जयपुर *जिंदा सेरेमनी अवार्ड किसान छात्र संघ जोधपुर . *जाट प्रतिभा सम्मान समारोह बाङमेर जाट युवा मंच
श्री किसान शोध संस्थान नाम से लायब्रेरी
श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी में करीब 900 पुस्तकें और 2000 पत्र पत्रिकायें इनमें से ४५० से अधिक जाट इतिहास व साहित्य पर
- लेखन कार्य न लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की सूची हेतु लिंक
[Jatland Book Bank/Jat History Books]
संपर्क
- पता: जोगाराम सारण, द्वारा - अशोक पुस्तक भंडार, किसान छात्रावास, बाड़मेर, राजस्थान.
- मोबा. - 09928854294
पिक्चर गैलरी
-
जोगा राम सारण द्वारा लिखित पुस्तकें
-
'जाट महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग' पुस्तक विमोचन समारोह 20.8.2017
-
श्री लाभूराम सियाग आईपीएस से भेंट कर 'जाट महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग' पुस्तक भेंट की
सन्दर्भ
Back to The Authors