Kadambari
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kadambari (कादंबरी) was a Forest near Champa, modern Bhagalpur, in Bihar.
Origin
Variants
History
कादंबरी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...कादंबरी (AS, p.162) विविध-तीर्थ-कल्प (जैन ग्रंथ) में चंपा के निकट एक वन का नाम. इस के निकट कुंड नामक एक विशाल सरोवर और काली नाम की एक पहाड़ी [p.163]: का भी उल्लेख है. इस स्थान पर 4 मास तक प्रथम तीर्थंकर पार्श्वनाथ भ्रमण करते रहे थे. महीधर नामक एक हाथी ने इस वन में पार्श्वनाथ की कमल पुष्पों से पूजा की थी. इसी स्थान पर महाराज करकंडू ने पार्श्वनाथ का एक मंदिर बनवाया था. इसको काकालिकुंड तीर्थ भी कहते थे.