Kallan Singh Penghor

From Jatland Wiki

Kallan Singh Penghor (ठाकुर कल्लनसिंह पेंघोर) from Penghor (पेंघोर) (बास इन्दु), Nadbai, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....ठाकुर कल्लनसिंह - [पृ.61]: साँवले और इकहरे लंबे कद का एक बहादुर सैनिक पेंघोर के बास इन्दु में अजीठन कल्लन सिंह के नाम से मशहूर हैं। उन्होने अपने जवानी के दिनों में विदेशों में जाकर मोर्चे लिए और प्रौढ़ावस्था से पेंशन लेकर जमीदारी संभाली। सभी पुत्रों को योग्य बनाया। जिनमें एक पुत्र हुक्म सिंह बीए एलएलबी हैं। दूसरे कुँवर होती सिंह एमए में पढ़ रहे हैं। इन दोनों से बड़ों में एक खेती संभालते हैं और एक फलटण में सूबेदार हैं। ठाकुर कल्लनसिंह निरे जाट धातु के बने हैं। जिस सभा में जाटपन की गंध न होवे उसके पास भी नहीं जाते। यह उनका अनौखापन है। इस वर्ष के किसान आंदोलन में आपके चौथे पुत्र होती लाल जी ने पूर्ण भाग लिया।

जीवन परिचय

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak