Kalu Ram Olkha
Kalu Ram Olkha (Rifleman) is from Indrapura village in Udaipurwati tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. He became martyr on 13.09.1965 during Indo-Pak War 1965. Unit: 4 Raj Rifles.
राइफलमैन कालूराम ओलखा
राइफलमैन कालूराम ओलखा
यूनिट - 4 राजपुताना राइफल्स
ऑपरेशन रिडल
भारत-पाक युद्ध 1965
राइफलमैन कालूराम ओलखा राजस्थान के झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी तहसील के इंद्रपुरा गांव के निवासी थे। कालूराम और उनके ज्येष्ठ भाई रामेश्वर लाल ओलखा दोनों एक साथ भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात कालूराम को राजपुताना राइफल्स की 4 बटालियन में राइफलमैन के पद पर नियुक्त किया गया था।
इनकी सेना में नियुक्ति के शीघ्र पश्चात ही 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध आरंभ हो गया था। उस युद्ध में, 13 सितंबर 1965 को अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए राइफलमैन कालूराम ओलखा वीरगति को प्राप्त हुए थे।
15 जनवरी 2023 को राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी द्वारा इंद्रपुरा गांव में इनकी मूर्ति का अनावरण किया गया था।
शहीद को सम्मान
15 जनवरी 2023 को राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी द्वारा इंद्रपुरा गांव में शहीद की मूर्ति का अनावरण किया गया था।
चित्र गैलरी
-
15 जनवरी 2023 को राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी द्वारा इंद्रपुरा गांव में शहीद राइफलमैन कालूराम ओलखा की मूर्ति का अनावरण किया गया।
स्रोत
संदर्भ
Back to The Martyrs