Kanera Bhopal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Kanera (कनेरा) is a village in Huzur tahsil in Bhopal district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Kanera (कनेरा ) Tahsil - Huzur , District - Bhopal , M.P. गांव का नाम : कनेरा ग्राम पंचायत : कनेरा तहसील : हुजूर, जिला : भोपाल. जनसंख्या : 440 , मकान 104 ग्राम पंचायत कनेरा में गांव कनेरा , कड़ारिया , करहोद खुर्द , खिंचीताल और मोमनपुर सम्मलित हैं ।ग्राम कनेरा भोपाल से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर बसा है । आसपास के गांव - कड़ारिया , करहोद खुर्द , खिंचीताल , मोमनपुर , रायपुर , निपानिया जाट , हिनोतिया जागीर , कीरतनगर , उचाड़िया , रसलाखेड़ी ।

Jat Gotras

History

यहां पर जाट परिवारों के लगभग 30 घर हैं । सभी परिवार खेती किसानी वाले हैं । खेतों में सिंचाई नहर तथा ट्युब वेल के माध्यम से होती है । कनेरा गांव में निम्न गौत्र के जाट परिवार निवासरत है : खेनवार, लालऊ, डबरिया, ठेनुआ और धोरेलिया ।

Notable persons

गांव के प्रमुख व्यक्ति -

  • श्री कुंदन सिंह खेनवार
  • श्रीमती गीताबाई ,
  • कुंदनसिंह ,
  • गोपाल सिंह खेनवार ,
  • कमल सिंह जाट ,
  • हीरत सिंह लालऊ ,
  • बालारामजी लालऊ ,
  • सीताराम लालऊ ,
  • भीकम सिंह डबरिया ,
  • मानसिंह जी ,
  • निरंजन सिंह ,
  • शेर सिंह ,
  • महेश जाट ठेनुआ ,
  • लालाराम जी धोरेलिया ,
  • बालाराम जी धोरेलिया ,
  • देवेंद्र सिंह खेनवार ,
  • सुनील सिंह ,
  • अभिषेक सिंह ,
  • अभिजीत सिंह
  • मोहन सिंह खेनवार : गांव के श्री मोहनसिंह जाट (खेनवार) एक उभरते हुए समाज सेवक हैं । आप भाजपा के कर्मठ सक्रिय कार्यकर्ता हैं । आपने वर्ष 2003 में बेरसिया क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा था । यद्यपि इन्हें विजश्री नहीं मिली किन्तु वोट अच्छे मिले थे । वर्ष 2004 में कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । इसके बाद वर्ष 2015 में जिला पंचायत का चुनाव लड़ा किन्तु हार का सामना करना पड़ा । श्री मोहन सिंह जाट समाज के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं । लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ देते हैं । दिनांक 25 जून 2022 को सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में ये जिला पंचायत सदस्य के रूप में भारी बहुमत से विजयी हुए हैं और वर्ष 2022 के जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए।

Gallery

External links

References


Back to Jat Villages