Kanhaiyalal Laxman Behra
Kanhaiyalal Laxman Behra was a freedom fighter, social worker and leader of Indian National Congress from Bhusawal in Jalgaon district of Maharashtra.
जीवन परिचय
स्व श्री कन्हैयालाल लक्ष्मण बेहरा आपने आरंभिक शिक्षा पानीपत हरियाणा में प्राप्त की । आप व्यवसायिक अध्ययन के लिए इंग्लैंड गये और वहां से डिग्री प्राप्त की । आप कांग्रेस के जाने-माने नेता थे ।आपने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लिया था । आपका पूरा परिवार आजादी के पूर्व देशभक्त क्रांतिकारियों को शरण देने के लिए हमेशा तत्पर रहता था । आप एक अच्छे व्यवसायी थे । आपके पास HMV की एजेंसी थी । आपके राजनैतिक संबंध तत्कालीन कांग्रेस नेता वसंत साठे, शंकर राव चव्हाण, श्रीमती प्रतिभा ताई पाटिल, बलराम जाखड़ जैसे दिग्गज नेताओं से थे । श्री कन्हैयालाल लक्ष्मण जी बेहरा नगर पालिका परिषद, भुसावल के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे। आपके कार्यकाल में अनेक जनहितैषी कार्य हुए थे ।गंगाराज्ञम प्लाट स्थित आपका आवास नेता निवास के नाम से जाना जाता था और आज भी नेता निवास के नाम से ही जाना जाता है । आजादी के पूर्व आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे आंदोलनकारियों का ये निवास शरण स्थली था ।
Gallery
-
Smt. Kesharbai w/o Late Sri Kanhaiyalal Laxman Behra, Bhusawal
-
Deepak Behra, Dharmendra Behra,Sanjay Behra,Rajesh Behra Pradeep Behra, Smt. Jyoti Behra Bhusaval
Source
External links
References
Back to The Leaders