Bhusawal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Map of Jalgaon District

Bhusawal (भुसावल) is a Jat village in Jalgaon district in Maharashtra.

Location

शहर का नाम : भुसावल Bhusaval, जिला : जलगांव स्थानीय निकाय: नगर पालिका परिषद, जनसंख्या : 187421, पुरुष :104717 महिला : 99057 (उक्त जानकारी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर है )

History

Jat Gotras

Notable persons

प्रमुख व्यक्ति :

  • Mahipal Dharmpal Chhonkare - Engineer. Presently X.En. in Maharashtra Vidyut Vitran Nigam, Bhusawal, Maharashtra. Social worker. Ex. President Akhil Bharatiy Jat Mahasabha Chandrapur. Phone Nagpur:440022, Mob - 9423416554, 989073211. Email: mdsingh55@gmail.com
  • स्व श्री कन्हैयालाल लक्ष्मण बेहरा: आपका जन्म दिनांक 8 फरवरी 1907 को हुआ था। आपने आरंभिक शिक्षा पानीपत हरियाणा में प्राप्त की। आप व्यवसायिक अध्ययन के लिए इंग्लैंड गये और वहां से डिग्री प्राप्त की। आप कांग्रेस के जाने-माने नेता थे। आपने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। आपका पूरा परिवार आजादी के पूर्व देशभक्त क्रांतिकारियों को शरण देने के लिए हमेशा तत्पर रहता था। आप एक अच्छे व्यवसायी थे। आपके पास HMV की एजेंसी थी। आपके राजनैतिक संबंध तत्कालीन कांग्रेस नेता वसंत साठे, शंकर राव चव्हाण, श्रीमती प्रतिभा ताई पाटिल, बलराम जाखड़ जैसे दिग्गज नेताओं से थे। श्री कन्हैयालाल लक्ष्मण जी बेहरा नगर पालिका परिषद, भुसावल के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे। आपके कार्यकाल में अनेक जनहितैषी कार्य हुए थे। गंगाराज्ञम प्लाट स्थित आपका आवास नेता निवास के नाम से जाना जाता था और आज भी नेता निवास के नाम से ही जाना जाता है । आजादी के पूर्व आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे आंदोलनकारियों का ये निवास शरण स्थली था। कन्हैयालाल लक्ष्मण जी बेहरा का देहावसान दिनांक 28 दिसम्बर 1993 को हुआ।
  • रामलाल रुप चन्द जी चौधरी नागौर जिले के ग्राम कनासरिया से लगभग 105 वर्ष पूर्व भुसावल आए।‌ इनका गौत्र मिहिया है जो नागोर जिले में पाया जाता है। मिहिया जाटों की कुलदेवी डेगाना से आगे पहाड़ पर स्थित है। इनका रुझान अपने कार्य के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ओर ज्यादा था। बाद में वे सामाजिक गतिविधियों में शामिल हो गये और अपने जीवन के अंतिम क्षणों के वे सामाजिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहे। जाट समाज के प्रति इनका विशेष प्रेम था। आज भी आपका परिवार आतिथ्य सत्कार में सदैव तत्पर रहता है। रामलालजी चौधरी शासकीय कांट्रेक्टर थे। आपकी धर्मपत्नि श्रीमती शांताबाई हैं, जो एक कुशल‌ग्रहिणी हैं ।
  • दीपक बेहरा, बिजनेसमैन 9320787773
  • प्रदीप बेहरा, बिजनेसमैन 9370787773
  • धर्मेंद्र बेहरा, बिजनेसमैन 9923933021
  • संजय बेहरा , बिजनेस 9764233450
  • राजेश बेहरा, व्याख्याता 9870760003 ठाणे मुम्बई*
  • सुरेश शंकरलाल बेहरा, दुकान
  • रमेश शंकरलाल बेहरा 9.गणेश बेहरा
  • बाबूलाल बेहरा
  • बंसीलाल बेहरा
  • प्रताप बेहरा
  • विशाल बेहरा
  • राजेंद्र बेहरा
  • अजीत बंसीलाल बेहरा, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव 9422224730
  • नरेन्द्र रामलाल चौधरी, बिजनेस
  • हितेन्द्र रामलाल चौधरी, मेडिकल स्टोर
  • श्रीमती प्रिया हितेंद्र चौधरी, समाज सेवी--8484913511
  • महेन्द्र रामलाल चौधरी, मेडिकल स्टोर
  • श्रीमती अर्चना महेन्द्र चौधरी, गृहिणी
  • मयूर नरेन्द्र चौधरी
  • श्रीमती चेतना मयूर चौधरी, गृहिणी

Gallery

Source

External links

References



Back to Jat Villages