Khaniyara
(Redirected from Kanhiarā)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Khaniyara (खनियारा) is a suburb of Dharamshala town, situated in the foothills of Dhauladhar mountains, in Kangra district of the state of Himachal Pradesh, India.
Origin
Khaniyara got its name because of its slate mines.
Variants
Attractions
The suburb Khaniyara has several locations of attractions.
- Norbulingka Institute.
- Aghanjar Mahadev.
- Indru Nag Temple.
- Slate mines
- Trans Point, Khadota
- Small Hydel Projects at Manjhi and Manuni Khad
Jat clans
History
खनियारा
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...खनियारा (AS, p.254) धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) से 3 मील पर स्थित है. किंवदंती है कि अर्जुन और किरात रूपी शिव में इसी स्थान पर युद्ध हुआ था. इस युद्ध का स्मारक कंजर महादेव का मंदिर बताया जाता है. युद्ध का उपाख्यान महाकवि भारवि के किरातार्जुनीयम् नामक महाकाव्य मुख्य विषय है. (किंतु देखें विशाखयूप)
Notable persons
- सतवंत जोहल - यूके में मकान, देवभूमि में दिल, सतवंत जोहल बना रहे हिमाचल में 17 होटल. यूके (इंग्लैंड) में रहने वाले सतवंत सिंह जोहल का हिमाचल से खास लगाव है। धर्मशाला के खनियारा और पंजाब के होशियारपुर में रहने वाले श्री जोहल हिमाचल में 17 होटल की चेन बना रहे हैं। इनमें तीन होटल ज्वालामुखी, घाघस और शाहपुर में शुरू भी हो गए हैं,जबकि अन्यों पर काम जारी है। श्री जोहल का सपना है कि हिमाचल में सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। समुदाय को इन पर नाज है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के परिवार के करीबी श्री जोहल की होटल चेन का नाम स्पॉट हाई-वे सर्विस है।[2]