Kannod Mirzi

From Jatland Wiki

Kannod Mirzi (कन्नोद मिर्जी) is a village in Ashta tahsil in Sehore district in Madhya Pradesh.

Location

Kannod Mirji (कन्नोद मिर्जी) is a village in Ashta (आष्टा) Tehsil in Sehore (सिहोर) district of (MP). कन्नोद मिर्जी गांव आष्टा - कन्नोद रोड पर उप जिला मुख्यालय आष्टा से 17 किमी पश्चिम में, जिला मुख्यालय सीहोर से 56 किमी तथा प्रदेश की राजधानी भोपाल से 98 किमी की दूरी पर अवस्थित हैं । गांव का पिनकोड नं.466 116 है तथा पोष्ट आफिस आष्टा है । आस-पास के गांव हैं- खाचरोद, खामखेड़ा, नाननकपुर और आष्टा ।

Jat Gotras

History

अखिल भारतीय जाट महासभा इंदौर

जाति प्रमाण पत्र के लिए जो अखिल भारतीय जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री विलास जी पटेल साहब और सीहोर जिले से युवा इकाई प्रदेश प्रभारी श्री विजेंद्र सिंह जी भाई ने जो प्रयास किया था आज उसी का फल हमें अपने समाज में मिल रहा है इसी श्रृंखला की आगे कड़ी में ग्राम कन्नौद मिरजी जिला सीहोर से ओबीसी कोटा के अंतर्गत भाई रजत पूनिया एमपी पीएससी से पद अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के रूप में जॉब मिली है रजत पूनिया एक किसान परिवार से आते हैं आज उन्होंने फोन लगाकर युवा इकाई प्रदेश प्रभारी विजेंद्र सिंह जी जाट को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आप के आर्थिक प्रयास से ही सीहोर जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाए गए थे उसी का लाभ आज मुझे मिला है इसलिए ओबीसी के कोटे से मुझे या नौकरी प्राप्त हुई है मैं आपके और आपकी टीम अखिल भारतीय जाट महासभा को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और सदा आपका आभारी रहूंगा भाई रजत जी पूनिया को अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

प्रदेश अध्यक्ष

श्री विलास जी पटेल साहब

युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष

धर्मेंद्र जी वर्मा

इंदौर शहर अध्यक्ष

सी एल मुकाती

प्रदेश मीडिया

Notable persons

  • Ram Bharose Beda
  • Prabhulal Beda- 9229632798
  • Ram Niwas Puniya- 6263872768
  • Mayaram Inaniya
  • Tejaram Jewliya
  • Mangilal Chopda
  • Pradeep Beda, Yuva Neta mob.9685437714
  • Lankesh Beda, Yuva Neta- 9685437352
  • Champalal Karwada- 6263900737
  • रजत पुनिया - अधिनस्त लेखा सेवा मध्य प्रदेश में चयन

External links

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कन्नोद मिर्जी की जनसंख्या 2538 है जिसमें 1306 पुरुष और 1232 महिलाएं हैं तथा 462 घर हैं ।

Source

Gallery

References


Back to Jat Villages