Kavita Goyat
Kavita Goyat (कविता गोयत) born on 4 August 1985 , is a Jat female boxer who won gold medal in Hanoi Asian Indoor Games-2009 in 64 kg category. Kavita outclassed Khassenova Saida of Kazakhstan by 8-4 in the 64 kg category. Kavita led 2-0 after the first round, and extended the lead to 4-2 in the second round. Saida came back strongly in the third round and narrowed the margin to 4-5. Kavita, however, played well in the last round and bagged three more points without conceding any.
Kavita comes from village Sisar-Kharbala in Hansi Tahsil in Hisar district, Haryana
Career
- Gold in Hanoi Asian Indoor Games 2009
- Gold in 9th Senior Women National Boxing Championships at St. John's College,, Agra from 2008-11-02 to 2008-11-07
- Gold in Federation Cup Women Boxing Champioships 2008-09 at Erode,, Tamilnadu from 2009-01-29 to 2009-02-01
- Gold in 10th Senior Women National Boxing Championships at J.R.D. Tata Sports Complex, Jamshedpur, , Jharkhand from 2009-10-02 to 2009-10-07
- Bronzein N.C. Sharma Memorial Federation Cup Women Boxing Champioships 2008-09 at Nainital,, Uttarakhand from 2009-11-26 to 2009-11-29
कविता गोयत का परिचय
जाट बेटियां अपने परिवारों का सिर फक्र से ऊंचा करने में जुटी हैं। रीति-नीति और परंपराओं, संस्कारों को साथ संभाले, विकास की दौड़ में जाट बेटियां हर किसी को पीछे छोड़ रही हैं। जीता जागता उदाहरण देखिए। हिसार के पास ही सीसर खरबला गांव में जन्मी कविता गोयत ने अपने प्रदेश और जाट समाज का नाम रौशन किया है। हाल ही हनोई में आयोजित 'एशियाई इंडोर गेम्स- 2009' में 64 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
भूमिहीन किसान जाट परिवार में चार भाई-बहनों में से एक कविता ने पिछले ही साल स्नातक की डिग्री ली है। पिताजी सिक्योरिटी गार्ड हैं और छह साल पहले कविता को बॉक्सिंग खेलने की अनुमति दी। जैसे-तैसे परिवार पालन करने वाले कविता के पिता ने अपने बूते से बाहर जाकर कविता को कोचिंग दिलाई। लेकिन कविता आज भी परिवार को लेकर बेहद चिंतित है। वह कहती है, 'बॉक्सिंग मेरा जुनून है, लेकिन मेरे परिवार की गरीबी, मां-बाप की की तंग हालत मेरे इस खेल के लिए ही नहीं पूरे परिवार के लिए पहाड़ की तरह है। ...लेकिन मैं जुटी रहूंगी, देश का नाम रौशन करने के लिए।'
Reference
Back to The Players