Kerarakota

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kerarakota (केरारकोट) is an ancient place in Jaunpur district in Uttar Pradesh. Firozshah Tughlak had constructed a fort at this site.

Variants

  • Kerarakota (केरारकोट) (जौनपुर, उ.प्र.) (AS, p.224)

Origin

Keraravira, an Asura, had constructed a fort here which gave name to the place.

History

केरारकोट

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... केरारकोट (AS, p.224): केरारकोट जौनपुर, उत्तर प्रदेश का एक बहुत प्राचीन स्थान माना जाता है। सुल्तान फ़िरोजशाह तुग़लक़ का क़िला केरारकोट के स्थान पर ही बना है। किंवदंती है कि पुराने केरारकोट क़िले को ध्वस्त करके शाही क़िले का निर्माण फ़िरोजशाह ने करवाया था। किवदंती है कि केरारकोट का प्राचीन दुर्ग 'केरारवीर' नामक राक्षस ने बनाया था। इस राक्षस का वध भगवान श्री रामचंद्र जी द्वारा हुआ था। राक्षस का स्मृति-स्थान गोमती नदी पर बताया जाता है। केरारकोट के स्थान पर 'अताला मस्जिद' का निर्माण इब्राहीमशाह शर्की सुल्तान ने 1408 ई. में करवाया था। पहले यहाँ 'अतला देवी' का मंदिर हुआ करता था।


स्थापत्य की दृष्टि से यह क़िला चतुर्भुजी है और पत्थरों की दीवार से घिरा हुआ है। क़िले के अन्दर तुर्की शैली का एक स्नानागार है, जिसका निर्माण इब्राहिमशाह ने कराया था।[2]

External links

References