Khandrawali
Khandrawali (खंन्द्रावली) is village in Kairana tahsil of Shamli district in Uttar Pradesh
Location
Jat Gotras
History
खंन्द्रावली
ज़िला शामली का यह गाँव अपने आप में एक इतिहास छुपाए बैठा है। गाँव के दोनों तरफ नहर हैं गाँव का रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दोनों एक साथ ही हैं दोनों में मात्र 100 मीटर का ही अंतर हैं गाँव में इंटर कॉलेज है. गाँव की लगभग 9000 के आस पास जनसंख्या हैं. गाँव के रेलवे स्टेशन पर खंन्द्रावली, फेतहपुर, आल्दी, ऊँचा गाँव, मलकपुर, ग़ुज्जरपुर, ऐर्टी, साल्हा खेड़ी, जहाँनपुरा, अलीपुर, जसाला, पंजोखरा, मीमला, रसूलपुर गुजरान, ब्रह्म खेड़ा, लोहरीपुर, सल्फा, किवाना, मतनावली, यहां तक कि कई बार कंडेला, जगनपुर तक के यात्री भी इसी स्टेशन पर आते हैं ।
Population
Notable persons
External links
References
Back to Jat Villages