Khimlasa
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Khimlasa (खिमलासा) is a historical village in Sagar district of Sagar, India.
Location
Khimlasa (खिमलासा) is a village in Sagar district, 20 km from Jat Jalandhar, in Madhya Pradesh.
Variants
Jat Gotras
Dusadh[1] वर्तमान में खिमलासा में एकमात्र *दुसाध* गौत्रीय जाट परिवार निवासरत है । स्व. श्री किशन सिंह ठाकुर इस परिवार के मुखिया थे जिनकी कुछ समय पूर्व मृत्यु हो गई । ये वन विभाग में डिप्टी रेंजर थे । इनकी धर्मपत्नि श्रीमती अमरावती ठाकुर गृहिणी हैं । इनका बेटा जंग बहादुर सिंह प्रायवेट सर्विस के साथ साथ कृषि कार्य भी देखता है। इनके पास 15 बीघा जमीन है ।
History
This is very ancient village. Four-storey old buildings are there. People used to come to this place for marketing. Nearby is situated the village Abhasah (अभासाह), which is the site of 'Ashoka ki Lat' and ruins of Pandava's period. [2]
खिमलासा
विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...खिमलासा (AS, p.257) सागर ज़िला, मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक स्थान था। गढ़मंडला की रानी दुर्गावती के श्वसुर संग्राम सिंह के 52 गढ़ों में से एक यहाँ स्थित था। इन्हीं गढ़ों के कारण दुर्गावती का राज्य गढ़मंडला कहलाता था। संग्राम सिंह की मृत्यु 1541 ई. में हुई थी।
External links
References
- ↑ User:Sk56
- ↑ Jat Samaj Patrika: Agra, April 2001, p. 16
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.257
Back to Jat Villages