Kishan Lal Bana
Kishan Lal Bana (born:1898-)(चौधरी किशनलाल बाना), from Garhi Thoriyan (गढ़ी थोरीयान), Beawar, Ajmer was a Social worker in Ajmer, Rajasthan.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी किशनलाल जी बाना - [पृ.108]: आपका जन्म अजमेर मेरवाड़ा में ब्यावर शहर के पास गढ़ी थोरीयान नामक एक छोटे से ग्राम में हुआ था। जहां आप इस समय भी निवास कर रहे हैं। आप की अवस्था करीब 50 वर्ष की है। और आप ब्यावर में एडवर्ड मिल में स्टोर कीपर के पद पर नियुक्त हैं।
आपने हिंदी व अंग्रेजी की शिक्षा प्राप्त की है और आप वैद्य विशारद भी हैं।
आपका जाति प्रेम बड़ा प्रशंसनीय है। आपने अजमेर मेरवाड़ा जाट सभा के मंत्री का कार्य कई वर्षों तक किया है। और इस समय भी आप उसके उत्साही कार्यकर्ता हैं। आप जाति संस्थाओं व सभा सोसायटियों में बड़े उत्साह से भाग लेते हैं।
आपके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। पुत्र छोटे हैं और ब्यावर में शिक्षा पा रहे हैं। आप की पुत्रियां सुशिक्षित हैं। बड़ी पुत्री का विवाह श्री हरेंद्र जी शास्त्री डीडवाना, जोधपुर के साथ व छोटी पुत्री का चौधरी मिश्रीलाल जी दहिया असिस्टेंट मार्केटिंग ऑफिसर अजमेर से हुआ है।
आपने राजस्थान जाट सभा के कार्य को आगे बढ़ाने में, जबकि ठाकुर देशराज अजमेर में रहते हुये कौम का काम कर रहे थे, बड़ी मदद की थी।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.108
सन्दर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.108
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.108
Back to Jat Jan Sewak