Kitab Singh Malik

From Jatland Wiki

Ch. Kitab Singh (Malik) (b:1938, d: 30 March 2021) was former MLA in Haryana Vidhan Sabha, from Gohana constituency. He won this seat in 1982 from Lok Dal party led by Ch. Charan Singh. In 1991, he won the election as an Independent candidate.

Obituary

पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक का निधन, दर्दनाक हादसे में टूट गई थी 9 पसलियां

(पंजाब केसरी, दिनांक 31 मार्च 2021)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के भूतपूर्व विधायक किताब सिंह मलिक को निधन हो गया है। उन्होंने कुरुक्षेत्र में सोमवार रात दम तोड़ा। जिसके बाद मंगलवार को उनका पैतृक गांव आंवली में पूरे हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजली दी।

जानकारी के मुताबिक किताब सिंह मलिक छतीसगढ़ में खेतीबाड़ी का काम देखने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान 13 मार्च को वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनकी की 9 पसलियां टूट गई थी। उन्हें उपचार के लिए कुरूक्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने कल देर रात साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली। किताब सिंह मलिक ने 2019 में जेजेपी को ज्वाइन कर पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र मलिक को अपना समर्थन दिया था।

गोहाना व बरोदा के कांग्रेस विधायकों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजली देते हुए कहा उनका जीवन मेहनती, ईमानदार व कर्मठ रहा है। उन्होंने सदा समाज के सेवा की, वे गोहाना से दो बार विधायक रहे। उनके जाने से इस क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। वहीं छोटे भाई ने बताया कि किताब सिंह मलिक ने छतीसगढ़ में खेती के लिए जमीन खरीदी हुई थी, वे वहीं खेतीबाड़ी को देखने के लिए गए हुए थे। इस बीच 13 मार्च को हादसा होने से वह घायल हो गए थे। कल रात को कुरुक्षेत्र के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

External Links

References



Back to The Leaders