Anwali

From Jatland Wiki

Anwali (आँवळी) is a village in Gohana tahsil of Sonipat district in Haryana.

Jat Gotras

History

इतिहासकार स्वामी ओमानन्द सरस्वती लिखते हैं

यौधेयों की पांचवें प्रकार की मुद्रायें जो कि यौधेय गण की अन्तिम मुद्रायें मानी जाती हैं, और प्रायः जिसे गण राज्यों अथवा उनकी मुद्राओं का स्वल्प ज्ञान रखने वाले व्यक्ति भी जानते हैं, उन पर ब्राह्मी लिपि तथा संस्कृत भाषा में "यौधेय गणस्य जय" लिखा है । मध्य में कार्त्तिकेय अपनी शक्ति लिये खड़ा है । उसके एक पग के पास मयूर (मोर) का चित्र चित्रित है । इस मुद्रा पर कार्त्तिकेय की शक्ति (भाला) और उसके शिर के बीच ब्राह्मी में "द्वि" लिखा है । इस मुद्रा पर दूसरी ओर चलती हुई देवी का चित्र है । देवी का बायां हाथ कटि पर स्थित है तथा दायां हाथ ऊपर उठा रखा है । हाथ में कंगन भी प्रतीत होते हैं । देवी के दायें हाथ के नीचे पुष्पों से परिपूरित पात्र (कलसा) भी विद्यमान है । देवी के बायें ओर इस प्रकार का चिह्न है । देखिये, द्वितीय फलक पर ५ संख्या (नम्बर) वाली मुद्रा । वर्तुलाकार इस में मुद्रा पर देवी के चारों ओर बनी मणियों की माला यह द्योतित करती है कि यह अमूल्य रत्‍नों तथा धन-धान्य से परिपूरित बहुधान्यक अर्थात् हरयाणा की मुद्रा है । यह यौधेयों की विजय की सूचना देने वाली मुद्रा है । सभी इतिहासज्ञों का यह विचार है कि कुषाणों को पराजित कर उखाड़ फेंक देने के पश्चात् यौधेय गण ने अपनी इस मुद्रा को ढाला (बनाया) था । यह मुद्रा प्रायः सम्पूर्ण हरयाणे में मिलती है । मेरठ, हापुड़, सुनेत, करौंथा, अटायल, आंवली, मोहनबाड़ी, हाँसी, हिसार, भिवानी, नौरंगाबाद, दादरी, मल्हाणा, सीदीपुर लोवा आदि स्थानों से यह मुद्रा हमें प्राप्‍त हुई है । महम, सोनीपत, जयजयवन्ती, सहारनपुर आदि अनेक स्थानों पर भी यह लोगों को पर्याप्‍त संख्या में मिली है ।[2]

Notable persons

Vivek Malik
  • Vivek Malik - श्री विवेक मलिक को मिसौरी राज्य (अमरीका) कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मिसौरी अमेरिका में एक राज्य है और उन्हें राज्य का वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। विवेक जी मलिक की ग्रामीण पृष्ठभूमि उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि में और इजाफा करती है। विवेक जी मलिक सोनीपत ज़िले हरियाणा के आंवली गाँव से है और उन्होंने अपनी कानून की पढाई महर्षि दयानन्द विश्वविधालय, रोहतक से की है। यह दिखाता है की किस प्रकार एक ग्रामीण पृष्ठभूमि का व्यक्ति बिना किसी सहारे, अपने दम पर आंवली गाँव से अमरीका में वित्त राज्य मंत्री तक का सफर तय कर सकता है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अपने विज़न, कड़ी मेहनत और संयम से आप अविश्वसनीय मील के पत्थर हासिल कर सकते हैं।
Pravin Malik, England
  • Pravin Malik - From Anwali village of Sonipat district in Haryana has been nominated as candidate by Labour Party in England. She has been finalist in Miss India UK -2018. प्रवीन मलिक - गाँव आँवली (सोनीपत) से प्रवीन मलिक इंगलैंड में Labour पार्टी की candidate घोषित हुई। प्रवीन मलिक 2018 में मिस इंडिया UK की finalist रह चुकी हैं । लंदन कॉलेज ओफ़ बिज़नेस साइंस से पढ़ी और सामाजिक कार्यों में सदा तत्पर रहती हैं।

Pravin Malik - From Anwali village of Sonipat district in Haryana has been elected Deputy Mayor of London

External links

References


Back to Jat Villages