Kohdaman

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kohdaman (कोहदामन) or Begram is ancient historical place in Afghanistan.

Location

Located about 60 kilometers north of the capital Kabul. It is the site of an ancient city located at the junction of the Ghorband and Panjshir Valley, near today's city of Charikar, Afghanistan.

The location of this historical town made it a key passage from Ancient India along the Silk Road, leading westwards through the mountains towards Bamiyan.

The plain of Begram is bounded by the Panjshir and the Koh-daman rivers on the north and south; by the Mahighir canal on the west ; and on the east by the lands of Julgha, in the fork of the two rivers.[1]

Variants

  • Kohadamana (कोहदामन) = Begram (बेग्राम) (अफगानिस्तान) (AS, p.242)

History

Bagram (بگرام Bagrām), Begram, founded as Alexandria on the Caucasus and known in medieval times as Kapisa, is a small town and seat in Bagram District in Parwan Province of Afghanistan.

Alexander Cunningham[2] has identified Begram with the Kiu-lu-sa-pang of the Chinese pilgrim Xuanzang, the true name of the place must have been Karsana, as written by Ptolemy.

कोहदामन

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ... कोहदामन (AS, p.242) या बेग्राम (अफ़ग़ानिस्तान) का एक नगर था। प्राचीन समय में यह नगर 'कपिशा' की राजधानी हुआ करता था। श्वेत हूणों के आक्रमण के पूर्व (दूसरी-तीसरी शती ई.) यह नगर बहुत समृद्धिशाली था, और बौद्ध धर्म का यहाँ काफ़ी प्रचार था। हूणों के आक्रमण के कारण कोहदामन नगर विध्वस्त हो गया। लगभग 520 ई. में हूण नरेंश का शासन यहाँ स्थापित हो गया।

बेग्राम, अफगानिस्तान

विजयेन्द्र कुमार माथुर[4] ने लेख किया है ...बेग्राम (AS, p.642) प्राचीन कपीशा (अफगानिस्तान) की राजधानी थी। श्वेत हूणों के आक्रमण के पूर्व दूसरी-तीसरी सदी में यह नगर बड़ा समृद्धिशाली था और बौद्ध धर्म का भी यहां काफी प्रचार-प्रसार था किंतु हूणों ने इस नगर को विध्वस्त कर डाला और मिहिरकुल का यहां आधिपत्य हो गया। बेग्राम का अभिज्ञान वर्तमान का कोहदामन से किया गया है। कपीसा के इसी नगर में कनिष्क की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी।

External links

References