Kot Solankiyan

From Jatland Wiki
Location of Kot Solankiyan in Pali District

Kot Solankiyan (कोट सोलंकीयान) is a village in Desuri tehsil in Pali district of Rajasthan. Its ancient name was Asalapura (आसलपुर) which occurs in Inscription of Kot Solankiyan of 1418 AD.

Location

It is located near Sadri town on state highway SH 62 between Jojawar and Bagol, in a valley on the western side of the Aravalli Range. Kot is easily accessed by road from Jojawar and Dewair to Desuri route.

Kot Solankiyan (Palu) Inscription of Maharana Lakha 1418 AD

Sanskrit Text
"स्वस्ति श्री संवत १४७५ वर्षे आषाढ सुदि ३ सोमे राणा श्री लाषा विजयराज्ये प्रधान ठाकुर श्री मांण्डण व्यापारे श्री आसलपुर दुर्गे श्री पार्श्वनाथ चैत्ये । उपकेशवंशी लिगा गोत्रे साह कडुआ भार्या कमलादे पु. जगसींह वाउरा नूलु केल्हा जगसींह भर्या त्रजाल्हणदे पुत्र खेढा भार्या जयंती पुत्र सुहड सल्लू सहितेन आत्मपुण्य श्रेयसे बालणामंडपजीर्णोद्धार: कारापित शुभं भवतु । समस्त संघ मांडणठाकुर साक्षिक:"
Kot Solankiyan Inscription of 1418 AD[1]

कोटसोलंकी का लेख १४१८ ई.

यह लेख देसूरि गांव के समीप स्थित कोट-सोलंकियों के जीर्ण मन्दिर में लगा हुआ है.[2] इसका समय वि.सं. १४७५ आषाढ सुदि ३ है. इस लेख का सबसे बड़ा महत्व यह है कि इससे प्रमाणित होता है कि गोडवाड क्षेत्र को महाराणा लाखा ने जीता था. दूसरी महत्वपूर्ण बात इस लेख से यह सिद्ध होती है कि महाराणा लाखा वि.सं. १४७५ तक जीवित थे. इस लेख के मिल जाने से ख्यातों में दी गई लाखा की निधन-तिथि वि.सं. १४५४ असत्य प्रमाणित हो जती है. इस लेख में १० पंक्तियां हैं जिसमें प्रधान ठाकुर श्री मांण्डण, आसलपुर दुर्ग और साह कडुआ, पु. जगसीह, पुत्र खेडा, पुत्र सुहड तथा इनकी भार्याऒं का नाम अंकित है. साथ ही इसमें पार्श्वनाथ के चैत्र्य के मंडप के जीर्णोद्धार का वर्णन है. इसमें समस्त संघ ही साक्षी का उल्लेख भी महत्वपूर्ण है. लेख का मूल साथ के बाक्स में है.

XXIV Kot Solankiyan Inscription of Vanavira S.V. 1394 (1237 AD)

Sanskrit Text
1. ओं स्‍वस्ति श्रीनृपविक्रमकालातोतसंवत् 1[3]94 व[र्षे चै]त्रशुदि 13 शुक्रे
2. श्रीआसलपुरे (|)महाराजधिराजश्रीवणवीरेदेवराज्‍ये [|] राउत-
3. माहल्‍णन्‍वये राउतसोमपुत्रराउतबांबीभार्याजाखलदेवि
4. पुत्रेण राउतमूलराजेन [श्री]पार्शवनाथदेवस्‍य ध्‍वजारोपणसमये
5. राउतबालाराउतहा[या]कुमरलूंभानींवासमक्षं मातपित्रो पु-
6. ण्‍यार्थ ढिकुयउ वा[ड]ीसहित: प्रदत्‍त:| आचंद्रार्क्क यावदियं व्‍य-
7.वस्‍था प्रमाणा || बहुभिर्वसुधा भुक्‍ता राजभि: सगरादिभि: | य-
8. स्‍य यस्‍य यदा भूमी(|) तस्‍य तस्‍य तदा फलं ||1 शुभं भवतु ||श्री||
Kot Solankiyan Inscription of Vanavira S.V. 1394 (1237 AD)[3]

This inscription was found at Kot Solankiyan, about 15 miles north-east of Desuri. It is engraved on a pillar of a Jaina temple now in ruins. I edit the inscription from two excellent estampages kindly supplied to me by Munsi Devi Prasad, Munsiff of Jodhpur. The record contains 8 lines of writing. The characters are Nagari. The language is Sanskrit, and the whole of the record is in prose except one verse in LL. 7-8 at the end. In respect of orthography, the only point that deserves to be noted is the doubling of a consonant in conjunction with a preceding r, in a-chamdrarkkam, L.6. The inscription is dated Friday, the 13th of the bright half of Chaitra in the [Vikrama] year 1394 elapsed, and refers itself to the reign of the Maharajadhiraja Sri-Vanaviratdeva. It then states that at Asalapura, the rauta Mularaja, of the family of the rauta Malhana, grandson of the Rauta Soma and son of the rauta Bambi and his wife Jakhaladevi, granted, for the spiritual merit of his parents, Dhikuyau together with a vadi or orchard, on the occasion of hoisting the flag of the temple of Parsvanathadeva, in the presence of the rauta Bala, Lumbha and Nimva.

Dhikuyau seems to be the name of a machine-well. Asalapura occurs also in another Inscription of Kot Solankiyan and appears to have been the old name of that place.


Notable persons

External Links

References

  1. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.131
  2. डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.131
  3. Epigraphia Indica Vol. XI (1911-12): A S I, Edited by E. Hultzsoh, Ph.D. pp.62-63

Back to Jat Villages