Kuldeep Singh Kalirawna

From Jatland Wiki
Kuldeep Singh Kalirawna

Kuldeep Singh Kalirawna (Sepoy) (09.09.1976 - 18.06.1999) is Martyr of Kargil war from Haryana. He was from Mahrana, PO: Phogat, District: Charkhi Dadri, Haryana. He martyred in Kargil war on 18 June 1999 during operation Vijaya. Unit-21 Jat Regiment/5 Rashtriya Rifles.

सिपाही कुलदीप सिंह कालीरावणा का परिचय

सिपाही कुलदीप सिंह कालीरावणा

3186486

09-09-1976 - 18-06-1999

वीरांगना - श्रीमती सुदेश देवी

यूनिट - 5 राष्ट्रीय राइफल्स/17 जाट रेजिमेंट

आतंकवाद विरोधी अभियान

सिपाही कुलदीप सिंह का जन्म 9 सितंबर 1976 को हरियाणा के चरखी-दादरी जिले की दादरी तहसील के महराना गांव में श्री श्योनारायन कालीरावणा एंव श्रीमती रामरती देवी के परिवार में हुआ था। पांच भाई बहनों में कुलदीप सिंह सबसे ज्येष्ठ थे। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 2 अगस्त 1993 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 17 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। वर्ष 1999 में सिपाही कुलदीप सिंह प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर के आतकंवाद विरोधी अभियानों में 5 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के साथ संलग्न थे।

18 जून 1999 को एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में अदम्य साहस, दृढ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए सिपाही कुलदीप सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनकी एक प्रतिमा परिजनों ने अपने घर के बाहर स्थापित करवाई है व दूसरी प्रतिमा मेहम में इनके नाम से संचालित गैस एजेंसी पर स्थापित है। इनके सम्मान में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद कुलदीप सिहं राजकीय उच्च विद्यालय, महराना" किया गया है।

स्रोत

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs