Kunavaram
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kunavaram (कुनावरम्) is a village in East Godavari district, Andhra Pradesh. Kunavaram was a part of Khammam district of then newly formed Telangana until the transfer of 7 mandals including it to then newly formed Andhra Pradesh.
Location
Kunavaram is located at 17.5833°N 81.2667°E. It has an average elevation of 28 metres.
Variants
History
कुनावरम्
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...Kunavaram (कुनावरम्) (जिला पूर्वी गोदावरी, आ.प्र.) (AS, p.201) में स्थित है. भद्राचलम के निकट यह स्थान 14वीं सदी में बहमनी राज्य के विघटन के पश्चात पूर्वी आंध्र राज्य की राजधानी रहा था. 1335-36 ई. के शीघ्र ही पश्चात प्रोलयनायक ने स्वतंत्र राज्य स्थापित कर इस स्थान को अपनी राजधानी बनाया था. यह नगर गोदावरी के तट पर बसा हुआ था. प्रोलयनायक की मृत्यु के पश्चात उसके उत्तराधिकारी के न होने के कारण वारंगल नरेश कपय नायक ने उसकी रियासत को तेलंगाना में मिला लिया.