Ladu Ram Ghosalya
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ladu Ram Ghosalya (born:1891 ) (चौधरी लादूराम घोसल्या) from village Suyar (सुयार), Sikar, Rajasthan, was a Freedom Fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी लादूराम जी घोसल्या - [पृ.481]: आपका जन्म चौधरी परशुराम जी स्थान सुयार राज्य जयपुर में भादव बदी संवत 1948 (1891 ई.) में हुआ। आप एक अच्छे घराने में पैदा हुए। आप शुरू से ही जाट जाति की सेवा करते रहे हैं। और आपने प्रयत्न कर के इलाका सामर जाट सभा भी सन् 1940 में शुरू की थी जिसमें आपने कुछ पैसे भी खर्च किए परंतु कार्यकर्ताओं के अभाव में सभा आगे चल नहीं सकी।
आपके कोई संतान नहीं है। हां आप से दो भाई छोटे हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं- रघुनाथ जी और भूरजी। रघुनाथ जी के दो लड़के हैं और भूर जी के एक छोटा बच्चा है जिसका नाम रामपाल है। आप सलह डिपार्टमेंट में हैड मेट है।
जीवन परिचय
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.481
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.481