Ladu Ram Sambhar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ladu Ram Sambhar (चौधरी लादूराम जयपुर) gotra -----, from village (-----), Jaipur, was a social worker and freedom fighter in Jaipur, Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी लादूरामजी सांभर - [पृ.488]: सांभर लेक पर जहां नमक के ढेर पड़े रहते हैं, हमारी बिरादरी के साधु तबीयत के जमादार हैं। नाम उनका लादूराम जी है। वे शांत पुरुष है। अवस्था इस समय 60 साल के आसपास है। रहन-सहन आपका सादा है। स्वभाव अत्यंत गंभीर है।
वह अपनी जवानी के दिनों से ही जो कुछ भी बन पड़ता है कौम का काम करते रहते हैं। जाटों की वीरता के आप बड़े प्रेमी हैं। देहात से जो लोग उनके पास मिलने-जुलने आते हैं उन्हें यह समाज सुधार और कुरीति निवारण की बातें बताते रहते हैं।
देवासिंह जी बोचल्या ने जब सांभर के इलाके में जाट जागृति का काम आरंभ किया तो आपने बड़े प्रेम और आशा से उन्हें सहयोग दिया। किंतु जब बोचल्या जी काम छोड़कर चले गए तो वह बड़े दुखी हुए।
राजपूताने में होने वाली प्रत्येक जाट कॉन्फ्रेंस में में शामिल होते रहे हैं। जाट महासभा का जो अधिवेशन जयपुर में हुआ उसका संदेश आपने चारों ओर फैलाने में उन्हें बड़ी मदद की।
[पृ.489]: वह एक निष्काम सेवक हैं। गौत उनका.... है। जन्म भूमि गांव..... है उनके पिता श्री...... थे। उनके संतानों में..... हैं।
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.488-489
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.488-489
Back to The Social Workers/Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters