Lakshma Devi Samota

From Jatland Wiki

लछमा देवी सामोता

लछमा देवी सामोता ने कादेड़ा पंचायत के सरपंच पद पर रहते हुए उन्होंने ग्राम के विकास के लिए सुनहरे कार्य करवाएं साथ ही कस्बे में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा संबंधी सुधारात्मक कार्य किए गए । इसके साथ ही उनके पति मदन लाल सामोता द्वारा भी उनका पूरा साथ दिया गया, मदन लाल सामोता वर्ष 1998 से लेकर 2003 तक सरपंच पद पर रहे इसके बाद 2009 में लछमा देवी सामोता सरपंच पद का कार्यभार संभाला और कस्बे में विकास किया | यह ग्राम पंचायत कादेड़ा में जाट समाज की प्रथम महिला सरपंच थी, इसके साथ ही इनको जाट समाज द्वारा सम्मानित महिला का दर्जा दिया गया ।

Lachma Devi Samota, while holding the post of Sarpanch of Kadera Panchayat, he got golden works for the development of the village, as well as corrective work related to health, drinking water and education in the town. Simultaneously, her husband Madan Lal Samota was also given full support, Madan Lal Samota was in the post of Sarpanch from 1998 to 2003, after which Lachma Devi Samota took charge of Sarpanch in 2009 and developed in the town. This was the first woman Sarpanch of the first Jat society in Gram Panchayat Kadera, along with it was given the status of women honored by Jat society.

References


Back to The Social Workers