Madan Lal Samota

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

मदन लाल सामोता

MADAN LAL SAMOTA

मदन लाल सामोता ( Madan Lal Samota ) ग्राम पंचायत कादेड़ा ( Kadera) के पूर्व सरपंच हैं। इन्होने सरपंच पद पर रहते हुए कादेड़ा कस्बे में बिसलपुर योजना सहित मुख्य कार्य किए। वे चाकसू (Chaksu) क्षेत्र के मुख्य समाज सेवक हैं।

मदन लाल सामोता ने कादेड़ा पंचायत के सरपंच पद पर रहते हुए ग्राम के विकास के लिए सुनहरे कार्य करवाए, साथ ही कस्बे में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा संबंधी सुधारात्मक कार्य किए। इसके साथ ही, मदन लाल सामोता वर्ष 1998 से लेकर 2003 तक सरपंच पद पर रहे। इनके बाद इनकी धर्मपत्नी लछमा देवी सामोता (Lachma Devi Samota) ने 2009 में सरपंच पद का कार्यभार संभाला और कस्बे में विकास किया । इसके साथ ही इनको जाट समाज द्वारा सम्मानित सदस्य का दर्जा दिया गया।

महत्वपूर्ण कार्य

  1. इनके द्वारा चाकसू में जाट गर्ल्स छात्रावास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।
  2. गरीबों की सहायता के लिए सदैव तत्पर।
  3. कस्बे की सरकारी विद्यालय में भवन निर्माण, छात्र-छात्राओं के लिए 10000 की फिक्स डिपाजिट(F.D) ।
  4. समाज सेवा संबंधी कार्य जैसे गरीब छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा उपलब्ध करवाना आदि।


IN ENGLISH

Madan Lal Samota is the former Sarpanch of the Gram Panchayat [Kedera]], while he was in the post of Sarpanch, main work including the Bisalpur scheme was carried out in Khedera town.

He is the chief politician and social worker in the Chaksu area. Madan Lal Samota, while holding the post of Sarpanch of Kadera Panchayat, got golden works done for the development of the village, as well as corrective work related to health, drinking water and education in the town. Along with that, Madan Lal Samota, since 1998, was holding the post of Sarpanch till 2003, after his wife, Lachma Devi Samota took over the post of Sarpanch in the year 2009 and developed the town. Along with this, he was given the status of a respected member by Jat Society

Important tasks

 1. He has done important work for Jats Girls Hostel in Chaksu.  2. Is always ready to help the poor.  3. For Building construction in the government school, deposited Rs. 10000 as fixed deposit (F.D) in the bank, for needy students.

References


Back to The Social Workers