Lal Singh Dookiya
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R) |
Lal Singh Dookiya (चौधरी लालसिंह डऊकिया), from Kharin (खड़ीन), Barmer, was a an administrator and social worker in Barmer, Rajasthan.[1] He is son of Ram Dan Dookiya, a great social reformer, an educationist, friend and well wisher of farmers in Marwar, Rajasthan.
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुंवर श्री लालसिंह चौधरी हाकिम - [पृ.215]: आप मारवाड़ के प्रसिद्ध कार्यकर्ता
[पृ 216]: चौधरी श्री राम दान जी पीडबल्यूआई के सुपुत्र हैं। आप अध्ययन काल से कुशाग्र बुद्धि शाली हैं। शुरु से ही आपको जाट जाति व किसान वर्ग से विशेष दिलचस्पी रही है और उसकी सेवा करना आप का मुख्य उद्देश्य रहा है। आजकल आप जोधपुर राज्य के न्यायालय विभाग के कुशल हकीम और फिलहाल प्राइस कंट्रोल डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर हैं। आप जाट बोर्डिंग हाऊस जोधपुर की प्रबंधक कारिणी कमेटी के उप-प्रधान हैं। आप हर प्रकार से किसान व जात भाईयों का उपकार करना अपना परम धर्म समझते हैं। आपके अवकाश काल का मुख्य कार्य किसानों की समस्याओं को सुलझाने की बातें सोचने में होता है।
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.215
-
Jat Jan Sewak, p.216
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.215-216
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.215-216
Back to Jat Jan Sewak