Lekh Ram Khatkar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Lekh Ram Khatkar (born:1912) (मास्टर लेखराम जी) (Khatkar), from Pratappur, Jhunjhunu, was a Freedom fighter and hero of Shekhawati farmers movement. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....मास्टर लेखराम जी - [पृ.430]: आप झुञ्झुनू के निकटस्थ प्रतापपुरा गांव के निवासी हैं। अपने पिता थानाराम जी के तीसरे और सबसे छोटे पुत्र हैं। आपका जन्म संवत 1969 (1912ई.) में हुआ था।

शिक्षा आरंभ होने से और शिक्षा समाप्ति तक आप जिस स्कूल में पढ़े वहां हर जगह विद्यार्थियों का नेतृत्व किया।


[पृ 431]: पढ़ते समय से ही आप जाट किसान पंचायतों के कार्य में सक्रिय योग देते रहे। शिक्षा समाप्ति पर आपने अपने ग्राम में अध्यापक रहकर गांव को संगठित किया और आपसी विरोध के कारण ठेकेदारों द्वारा दी जाने वाली यातनाएं से ग्राम वासियों को विमुक्त किया।

सन् 1938 में जयपुर प्रजामंडल में आपने प्रशंसनीय कार्य किया। आपका काम देहातों से लोगों को ला ला कर सत्याग्रह कैंप में भर्ती कराना था जिसे आपने दृढ़ता और साहस से निभाया।

आप गत वर्षों से जयपुर के जाटों की एकमात्र संस्था विद्यार्थी भवन में अध्यापक का कार्य करते हुए प्रांत के राजनीतिक मामलों में भी अपना आवश्यक समय देते हैं। विद्यार्थी भवन के आप जिम्मेदार कार्यकर्ताओं में से हैं जिनके बल पर संस्था पनप रही है। आप झुञ्झुनू के आसपास के देहातों के जाटों में बहुत हिलमिल गए हैं। देहातों के लोगों को चीनी, तेल तथा कपड़े दिलाने में आप अपना आवश्यकतानुसार समय लगाते रहते हैं।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.430-431
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.430-431

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters