Lilagar River

From Jatland Wiki
(Redirected from Lilagar river)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Lilagar river

Lilagar river (लीलागर नदी) is a river which originates near Hardibazar in eastern hill region of Korba and flows in south forming boundary between Janjgir Champa and Bilaspur Districts. It's ancient name is Nidila.

Variants

Origin of name

Jat Gotras Namesake

Course

Lilagar river originates in eastern hill region of Korba and flows in south forming boundary between Janjgir Champa and Bilaspur Districts. It's ancient name is Nidila. It is a Tributary of Shivnath River. Malhar (Masturi, Bilaspur ) town is situated on it.

लीलागर नदी

लीलागर नदी, छत्तीसगढ़ राज्य के हरदीबाजार के समीप कोरबा क्षेत्र से निकलने वाली एक नदी है। इसका उदगम कोरबा की पूर्वी पहाड़ी से है। यह दक्षिण की ओर बिलासपुर और जांजगीर जिले की सीमा बनाती हुई कुटी घाट के पास शिवनाथ नदी में मिल जाती है। इस नदी की कुल लंबाई 135 किलोमीटर और प्रवाह क्षेत्र 2.333 वर्ग किलोमीटर है। रायगढ़ ज़िले में नदी का प्रवाह क्षेत्र 960 वर्ग किलोमीटर है तथा नदी की लम्बाई 33 किलोमीटर है। बिलासपुर ज़िले में नदी का प्रवाह क्षेत्र 1,373 वर्ग किलोमीटर तथा नदी की लम्बाई 102 किलोमीटर है।

External links

References

Back to Rivers