Shivnath River

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Shivnath River (शिवनाथ नदी) is the longest tributary of the Mahanadi River,[1] which joins Changori in the Janjgir-Champa district in Chhattisgarh, India. It has a total course of 290 kilometres. The name comes from the god Shiva[2].

Variants

Jat Gotras Namesake

Cource

Shivnath originates from Godari village in Gadchiroli district, Maharashtra, and flows northeast for 300 kms (Gunderdehi-Durg-Dhamda-Pandri-Simga-Damakhera-Nandghat-Tendubhatha turns east) then joins the Mahanadi river near the town Shivrinarayan in Chhattisgarh. Some record origination at Panabaras Hill, 624 metres above sea level in the Ambagarh Chowki division of Rajnandgaon District of Chhattisgarh.

The river flows in the northeast direction for 300 kilometres from its source then joins the Mahanadi River at Changori near the town Shivrinarayan.

शिवनाथ नदी

शिवनाथ नदी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बहने वाली एक नदी है। यह महानदी की एक प्रमुख उपनदी है।

मार्ग: यह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला के गोडरी गांव से निकलकर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के अम्बागढ़ में प्रवेश करते हुए शिवरीनारायण (जिला जांजगीर चांपा) के पास महानदी में मिल जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ लीलागर, मनियारी, आगर, हांप, खारून, अरपा, आमनेर, सकरी, खरखरा, तांदुला तथा जमुनिया नदी आदि हैं। इसकी कुल लम्बाई 290 किमी है। प्रसिद्ध मोंगरा बैराज परियोजना राजनांदगांव में शिवनाथ नदी पर संचालित है।

अन्य जानकारी: मुंगेली जिला में शिवनाथ नदी के बीच में दो टापू हैं जिन्हें मदकू द्वीप तथा ठेलकी द्वीप के नाम से जाना जाता है। मदकू द्वीप में वर्ष 2011 में हुए उत्खनन में 11वीं 12वीं शताब्दी के कलचुरी कालीन मंदिर प्राप्त हुए हैं जिसमें 11 स्मार्त लिंग भी है जो की पूरे भारतवर्ष में बहुत कम संख्या में पाया जाता है।

नदी के कुछ भागों में सिर्फ वर्षा के समय ही नावें चलती हैं। और कहीं-कहीं कुछ भागों में जुलाई से फरवरी तक नावें चलती हैं। हाल के वर्षों में नदी में प्रदूषण बहुत बढ़ गया है।

सहायक नदियाँ:

  • बालोद में - खरखरा, तांदुला
  • रायपुर में - खारुन
  • बलौदाबाजार में - जमुनिया
  • कवर्धा में - हॉफ, आमनेर
  • मुंगेली में - मनियारी
  • बिलासपुर में - अरपा, लीलागर

शिवनाथ नदी: यह महानदी की सहायक नदी है । यह राजनांदगांव जिले की अंबागढ़ तहसील की 625 मीटर ऊंची पानाबरस पहाड़ी क्षेत्र से निकलकर बलौदाबाजार तहसील के पास महानदी में मिल जाती है । इसकी प्रमुख सहायक नदियां लीलागर, मनियारी, आगर, हांप सुरही, खारुन तथा अरपा आदि हैं । इसकी कुल लम्बाई 280 किमी है ।[3]

External links

References

  1. Mahanadi River | Description, Map, & Facts | Britannica". www.britannica.com.
  2. "Shiva | Definition, Forms, God, Symbols, Meaning, & Facts | Britannica". www.britannica.com.
  3. छत्तीसगढ़ में नदियाँ

Back to Rivers