Linga

From Jatland Wiki

Linga (लिंगा) is a village in Gadarwara tehsil in Narsinghpur district in Madhya Pradesh.

Location

ग्राम लिंगा उप जिला मुख्यालय गाडरवारा से 40 किलोमीटर की दूरी पर और जिला मुख्यालय नरसिंहपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है । करेली नगर से ये 08 की दूरी पर है ।इसके आसपास के गांव हैं :- उमरयानी, खुरसुरु, छीतापार, बरमान खुर्द, पिथाहरा, पटना, घघरौला खुर्द, घघरौला कलां, भोरझीर, पिपरिया खैरी, सतधारा, खामघाट । ये गांव ग्राम पंचायत लिंगा के अंतर्गत और विधान सभा क्षेत्र तेन्दूखेड़ा के अंतर्गत आता है ।

Origin

History

Jat Gotras

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लिंगा गांव की कुल आबादी 585 है जिसमें 310 पुरुष और 275 महिलाएं हैं । गांव में कुल 139 परिवार निवासरत है । एक दांदक गौत्रीय जाट परिवार है ।

Notable persons

  • स्वर्गीय श्री किलोल सिंह: आप कक्षा चौथी इंग्लिश पास थे और गणित के अच्छे जानकार थे । गणित में अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हें तत्समय ₹1 स्कॉलरशिप मिली थी । आपका जन्म ग्राम मैनावारी में हुआ था । 9 वर्ष की आयु में माता-पिता का देहांत हो जाने पर इनके मामा स्व. ठाकुर निरंजन सिंह (तत्कालीन विधायक / सांसद) इन्हें अपने साथ ले गए थे । इनका विवाह ग्राम निभोरा, जो बनखेड़ी कस्बे के पास है, में हुआ था । इनके दो पुत्र और एक बेटी हुई । इनके पहले पुत्र श्री विनोद ठाकुर बीए, बीएड, एम ए थे । ये 20 वर्ष तक निर्विरोध ग्राम पंचायत के सरपंच रहे । इनका विवाह ग्राम रही जिला गवालियर के ठाकुर पोषण सिंह जी खेनवार की बेटी श्रीमती कमला से हुआ था। समाज में इनकी अच्छी ख्याति थी । इन की 4 बेटियां और एक बेटा है । बड़ी बेटी श्रीमती मिथलेश जाट पत्नी डॉक्टर दीपक सिंह पटेल हैं, जो बरमान में है ।
  • श्री भूपेंद्र सिंह: स्व श्री किलोल सिंह जी के दूसरे बेटे श्री भूपेंद्र सिंह, एम.ए.,एल.एल. बी. थे । । इनका विवाह श्री रघु ठाकुर की बहन श्रीमती गायत्री ठाकुर से हुआ था । इनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं । बड़ा बेटा हाई कोर्ट एडवोकेट ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह है । दूसरा बेटा ठाकुर धीरेंद्र सिंह , लीगल एडवाइजर, महिंद्रा फाइनेंस है । इनका विवाह करेली के श्री केवल सिंह जी की बेटी के साथ संपन्न हुआ था । इनकी एक पुत्री अनुराधा पटेल थी जिनका विवाह करेली बस्ती में डॉ रामकुमार पटेल के साथ हुआ । ये जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिक थे । इनके एक बेटा एक बेटी है। बेटा न्यूक्लियर पावर मुंबई में सीओ है ।
  • श्री कुलदीप सिंह पुत्र श्री विनोद सिंह ठाकुर, पंचायत सचिव हैं एवं किसानी कार्य करते हैं । संपर्क नंबर 9826596713.

External links

Source

Santosh Kumar Thakur (Khenwar) Mob.9826546968 and Smt. Mithlesh Jat mob.No.9826896233

Gallery

References



Back to Jat Villages