Raghu Thakur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Raghu Thakur

Raghu Thakur (रघु ठाकुर) (Dusad) is a Leader and Social worker from Sagar in Madhya Pradesh. He writes articles in news papers on Social and political issues. He is Loktantrik Samajwadi Party National President.

In news

Sagar, MP, 8 May 2013 : Loktantrik Samajwadi Party President Raghu Thakur has said that Railway Minister Pawan Bansal and Law Minister Ashwani Kumar should resign on moral grounds.[1]

Naxalism not law and order problem

Raghu Thakur

Oneindia » News » India : Raghu Thakur Published: Tuesday, January 16, 2007, 16:39 [IST]. Sagar, MP, Jan 16 (UNI) Asserting that naxalism was not just a law and order problem, Loktantrik Samajwadi Party President Raghu Thakur today said naxalism must be viewed in the context of administrative machinery and unemployment. Mr Thakur told reporters here that unearthing of an illicit weapons factory in the state capital was cause of concern for law and order. A serious incident could have occurred had the Intelligence Bureau not informed about it to the state government. He said 'Manthan 2007' was nothing but a mere propaganda for the state government. Various 'panchayats' had also remained confined to news. Demanding that Banda area in this district be announced drought-affected, he urged to send a team of officials here.[2]

श्री रघु ठाकुर का परिचय

परिवार: श्री रघु ठाकुर जी का जन्म ठाकुर भवानी सिंह और श्रीमती तुलसा बाई के यहां दुसाज गोत्र के जाट परिवार में हुआ था.आप अपने माता पिता की 5 बहिन एवं 5 भाई संतानो में से एक हैं. रघु ठाकुर जी का जन्म 10 जून 1946 का है. ठाकुर भवानी सिंह जी के पुत्र - 1. स्व श्री हरनाम सिंह जी, 2. स्व श्री विश्वनाथ सिंह, 3. स्व.श्री रामचंद्र सिंह जी , 4. श्री रघु ठाकुर, 5. श्री कृष्णवीर सिंह जी हुए ।

स्व.श्री हरनाम सिंह जी कृषि विभाग में संयुक्त संचालक के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए ।

स्व.श्री विश्वनाथ सिंह ठाकुर वन विभाग से एसीएफ़ के पद से सेवा निवृत हुए ।

श्री रघु ठाकुर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे , अब राष्ट्रीय संरक्षक हैं ।

श्री कृष्ण वीर ठाकुर

शिक्षा - रघु ठाकुर ने एम ए, एल एल बी किया.

महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित

आज दुनिया महात्मा गांधी के विचारों को एक विकल्प के रूप में देख रही है। अमेरिका की सीनेट में जिस तरह अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान गांधी को दिये जाने की अनुशंसा की है, उससे साबित होता है कि आज गांधी को भारत की परिधी से बाहर भी स्वीकार किया जाने लगा है। गांधी को समझना है तो हमें उनके विचार सिर्फ पढ़ना नही बल्कि जीवन में उतारना होगा। यह कहना है समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर का। वे आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सप्रे संग्रहालय में महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित होने के उपरांत गांधी पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

संग्रहालय द्वारा महात्मा गांधी के 150 वे वर्ष में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव कर रहे थे। हिन्दी सेवी एवं मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत एवं पत्रकार चंद्रकांत नायडू विशेष रूप से उपस्थित थे।

गांधी की प्रासंगिकता पर विचार रखते हुए रघु ठाकुर ने कहा कि समाज में बाल हठ, त्रिया हठ, राज हठ के बाद गांधी ने चौथा हठ सत्य हठ की स्थापना की, वे सत्य के हामी थे। महात्मा गांधी सत्य के बाद मानवता के हामी थे। उनकी मानवता दया एवं परोपकार पर आधारित थी। गांधी कल भी प्रासंगिक थे, आज भी है और कल भी रहेगें।

अध्यक्षीय उद्बोधन में दयाराम नामदेव ने कुछ उदाहरणों के माध्यम से कहा कि आज विदेशों में गांधी के प्रति लोगों की निष्ठा बढ़ी है। किन्तु इस बात पर दुखः जताया कि भारत में लोग गांधी को भूलते से जा रहे हैं।

नयी पीढी के बच्चे गांधी के विचारों को उन अर्थों में नही समझ पा रहे है जिन अर्थों में जुड़ना चाहिये। उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से आग्रह किया कि वे गांधी के विचार नयी पीढ़ी तक पहुँचायें। कैलाशचंद्र पंत ने कहा कि गांधी के विचारों को जीवन में उतारकर ही हम गांधी को समझ सकते है। उन्होनें सप्रे संग्रहालय द्वारा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने को जो क्रम षुरू किया है उसकी सराहना की।

सप्रे संग्रहालय के संस्थापक संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने उत्सव मूर्ति रघु ठाकुर का परिचय देते हुये कहा कि वे राजनीति के कबीर है। रघु ठाकुर किसान, मजूदर और आम आदमी के पैरोकार है। इसके पहले रघु ठाकुर को शाल, माला, चरखा और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अतिथियों का स्वागत संग्रहालय के उपाध्यक्ष राकेश दीक्षित ने किया। आज वरेण्य पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जंयती का संयोग होने से उनका भी स्मरण किया गया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत नायडू ने किया।

Reference - malhaarmedia.com

समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर से चर्चा

डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात किए हुए प्रख्यात गांधीवादी एवं समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर जी का सान्निध्य (संत संगति) लंबे अरसे बाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उनसे "समाजवाद और डॉ. लोहिया के विचारों" पर महत्वपूर्ण साहित्य प्राप्त किया। अपनी पुस्तक 'हम असहिष्णु लोग भी उन्हें भेंट दी। मेरी एक पुस्तक 'देश कठपुतलियों के हाथ में' का विमोचन आप ही के हाथों हुआ था।

श्री रघु ठाकुर देश में समतामूलक समाज की संरचना हेतु समर्पित हैं। उनको मैं राजनीति का संत मानता हूं। अपने लक्ष्य के लिए वे लगातार प्रवास करते रहते हैं। समाज से सतत संवाद।जीवन एकदम सरल सादगी से भरपूर और प्रेरक है। उनके साथ बैठ जाओ तो समय का पता ही नहीं चलता। उनसे ढेर सारी बातें करना यानी खुद को अपडेट करना, जैसे किसी महत्वपूर्ण पुस्तक का अध्ययन करना। इस मुलाकात में उनसे वर्तमान राजनीतिक प्रसंग, सन्दर्भ और परिदृश्य पर चर्चा हुई। समाज में समानता का भाव और आत्मीय भाव कैसे लाया जा सकते हैं, इस बारे में भी विमर्श हुआ।

वे सदैव लिखते-पढ़ते रहते हैं। राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं में विचारोत्तेजक लेखों के रूप में उनकी सक्रिय उपस्थिति रहती है। श्री ठाकुर "दुखियावाणी" मासिक पत्र का संपादन कर रहे हैं। वे डॉ. लोहिया द्वारा प्रकाशित 'जन' एवं 'मैन काइंड' में लेखन कार्य तथा श्री जार्ज फर्नाडिज के द्वारा प्रकाशित 'प्रतिपक्ष' एवं 'द अदर साइड' के संपादन से भी जुड़े रहे हैं। आप दक्षेस महासंघ के अध्यक्ष तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक हैं।

Reference - apnapanchoo.blogspot.com

अखिल भारतीय किसान राणा मेला ग्वालियर दुर्ग: 30 मार्च 2023

ग्वालियर दिनांक 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को ग्वालियर दुर्ग पर ग्वालियर नरेश महाराजा भीम सिंह राणा जी का 267वा बलिदान दिवस का आयोजन, रामनवमी के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भांति जाट समाज कल्याण परिषद के द्वारा आयोजित किसान राणा मेला में किया गया । जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाराजा भीम सिंह राणा की छतरी पर हवन यज्ञ कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए संकल्प लिया। तत्पश्चात अखिल भारतीय किसान राणा मेला कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा भीम सिंह राणा की छतरी के पास बने हॉल में की गई , जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर हमारे समाज के चिंतक व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय रघु ठाकुर जी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय शक्ति सिंह जी उज्जैन वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा मध्य प्रदेश व श्रीमति रानी राणा और दिल्ली से पधारे माननीय राजेंद्र सिंह पवार अध्यक्ष सर्व जाट महासभा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रघु ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक

  • आर्थिक उदारीकरण और भारत - प्रकाशक - गौतम प्रकाशन भोपाल (मध्य प्रदेश)
  • समाजवाद संशय और उत्तर - प्रकाशक - गौतम प्रकाशन भोपाल (मध्य प्रदेश)
  • उत्तर की तलाश : रघु ठाकुर- प्रकाशक - लोहिया अध्ययन केन्द्र, सुभाष मार्ग नागपुर
  • कोरोना काल कोरोना काल की रचनाशीलता :रघु ठाकुर - प्रकाशक - आईसेक्ट पब्लिकेशन अरेरा कॉलोनी भोपाल
  • दक्षेश महासंघ
  • विचारार्थ
  • प्रतिरोध के स्वर
  • रोजगार का अधिकार बनाम गांधीवादी अर्थ व्यवस्था
  • भारत पाक नये रिश्तों की तलाश दक्षेश एक विकल्प
  • मर रहा है किसान फिर भी भारत महान (कविता संग्रह)
  • मैं अभिमन्यु हूँ (कविता संग्रह)
  • स्याह उजाले (कविता संग्रह)

External links

Gallery

References


Back to The Leaders