Akhil Bharatiya Kisan Rana Mela Gwalior
अखिल भारतीय किसान राणा मेला ग्वालियर दुर्ग पर प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की रामनवमी के दिन आयोजित किया जाता है। यह आयोजन सन 1756 वीं ईसवी में ग्वालियर किले की तलहटी में एक छद्म युद्व में महाराजा भीमसिंह राणा का बलिदान हुआ था और ग्वालियर किले पर ही चैत्र मास की रामनवमी को उनका अन्तिम संस्कार हुआ था जहां महाराजा भीमसिंह राणा की समाधि (छत्री) बनी हुई है, वहीं यह आयोजन होता है।
महाराजा भीमसिंह राणा
महाराजा भीमसिंह राणा महाराजा होते हुए भी मूल रूप से किसान एवं किसानों के हितचिंतक थे। अत : यह ऋद्धांजलि समारोह स्वत: ही अखिल भारतीय किसान राणा मेला का रूप लेता चला गया । आज देश के कोने - कोने से किसान और किसान हितैषी नेता यहां ऋद्धांजलि देने पधारते हैं। अब यह आयोजन हमारे इतिहास का एक पृष्ठ बन चुका है। हम सबके लिए यह गर्व की बात है। अखिल भारतीय किसान राणा मेला ग्वालियर दुर्ग म.प्र. एवं ऋद्धांजलि समारोह विगत 33वर्षों से निरन्तर सफलता पूर्वक आयोजित होता रहा है।
महाराजा भीमसिंह राणा की समाधि (छत्री)
महाराजा भीमसिंह राणा ने वर्ष 1754 ई. में ग्वालियर के किले में एक ऐतिहासिक तालाब, जिसको भीमताल कहा गया है, बनवाया था. उनकी मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी महाराजा छत्र सिंह राणा ने भीमताल के किनारे एक सुंदर छतरी का निर्माण कराया था. इसी स्थान पर जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर द्वारा प्रति वर्ष रामनवमी के दिन अखिल भारतीय किसान राणा मेला का आयोजन किया जाता है.
-
महाराजा भीमसिंह राणा छत्री , ग्वालियर दुर्ग (म.प्र.)
-
महाराजा भीमसिंह राणा छत्री , ग्वालियर दुर्ग (म.प्र.)
-
महाराजा भीमसिंह राणा छत्री , ग्वालियर दुर्ग (म.प्र.)
किसान राणा मेला में पधारने वाले महत्वपूर्ण लोग
अभी तक जो जानी - मानी हस्तियों ने किसान राणा मेला में पधारकर महाराजा भीमसिंह राणा की छत्री पर ऋद्धांजलि अर्पित की है , एवं अपने विचारों से दूर - दराज से आये किसानों को लाभान्वित किया है, उनमें कुछ विभूतियां ये हैं -
- राष्ट्रीय किसान नेता - चौधरी महेन्द्रसिंह टिकैत,
- संस्थापक भारतीय किसान यूनियन तथा श्री राकेश टिकैत।
- अखिल भारतीय जाट महासभा - पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन भगवानसिंह जी, रूस्तमेजमा चौधरी दारासिंह जी, श्री वी आर पूनियां
- राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष - लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, श्री रघु ठाकुर जी
- उप प्रधानमंत्री - चौधरी देवीलाल जी
- राज्यपाल - डाक्टर बलराम जाखड़ जी , डाक्टर स्वरूप सिंह , बहन चन्द्रावती , डाक्टर हरस्वरूपसिंह
- उपसेनापति - लेफ्टीनेंट जनरल एन एस मलिक
- जस्टिस - श्री महावीरसिंह श्री तेवतिया जी
- मुख्यमंत्री - श्रीमती वसुन्धरा राजे (राजस्थान ), चौधरी साहिब सिंह वर्मा (दिल्ली ), चौधरी ओमप्रकाश चौटाला (हरयाणा )
- केन्द्रीय मंत्री - श्री नाथूराम मिर्धा , श्री दौलतराम सारण , श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , श्री नरेन्द्रसिंह तोमर , श्री विक्रम वर्मा , चौधरी अजीतसिंह , चौधरी अजयसिंह
- कृषि वैज्ञानिक - डाक्टर आर. एस. परोधा (पदम विभूषण)
- सांसद - राव उदय प्रतापसिंह (म.प्र.) , कर्नल सोनाराम चौधरी (राजस्थान ) , श्री जयन्तसिंह चौधरी मथुरा (उ.प्र.), श्री दुष्यन्तसिंह चौटाला , वर्तमान उप मुख्य मंत्री हरयाणा , श्री हरपाल चौधरी कैराना ( उ.प्र.) , श्री किशनसिंह सांगवान हरयाणा , श्री रामचन्द्र बैंदा हरयाणा , श्री हरेन्द्र मलिक (उ.प्र.)
- प्रदेश मंत्री - श्री योगानन्द शास्त्री दिल्ली, डाक्टर दिगम्बरसिंह राजस्थान, श्री हरलिल खर्रा जी राजस्थान , श्री सरदारसिंह (उ.प्र.) , श्री कमल पटेल जी (म.प्र.), डाक्टर गोविन्दसिंह (म.प्र.),डाक्टर नरोत्तम मिश्रा (म.प्र.) ,श्री जयभानसिंह पवैया (म.प्र.), श्री प्रद्धुम्नसिंह (म.प्र.),श्रीमती नीना वर्मा धार (म.प्र.) आदि
- अनेक विधायक एवं जाट संस्थाओं के अध्यक्ष
महाराजा भीमसिंह राणा की मूर्ति
महाराजा भीमसिंह राणा की आदमक़द मूर्ति जेल-रोड़ पर ग्वालियर में 28 मार्च 2015 को स्थापित की गई थी.
अखिल भारतीय किसान राणा मेला ग्वालियर दुर्ग: 30 मार्च 2023
ग्वालियर दिनांक 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को ग्वालियर दुर्ग पर ग्वालियर नरेश महाराजा भीम सिंह राणा जी का 267वा बलिदान दिवस का आयोजन, रामनवमी के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भांति जाट समाज कल्याण परिषद के द्वारा आयोजित किसान राणा मेला में किया गया । जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाराजा भीम सिंह राणा की छतरी पर हवन यज्ञ कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए संकल्प लिया। तत्पश्चात अखिल भारतीय किसान राणा मेला कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा भीम सिंह राणा की छतरी के पास बने हॉल में की गई , जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर हमारे समाज के चिंतक व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय रघु ठाकुर जी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय शक्ति सिंह जी उज्जैन वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा मध्य प्रदेश व श्रीमति रानी राणा और दिल्ली से पधारे माननीय राजेंद्र सिंह पवार अध्यक्ष सर्व जाट महासभा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
अतिथियों को बैज, पुष्प माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।सभी अतिथियों ने समाज को अपने अपने उद्बोधन में एकजुटता के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों की शिक्षा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए विशेष बल दिया और कहा बच्चे पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे तो समाज का विकास भी सुनिश्चित है । इस आयोजन में मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रही हमारे ग्वालियर की महापौर माननीया डॉ शोभा सिकरवार, जिन्होंने समाज की एक पुरानी मांग को एक पल में ही स्वीकृत किया और कहा की पूरे समाज को मैं आश्वस्त करती हूं कि जैसा उनकी मांग है कि मानसिक अस्पताल तिराहा से उरवाई गेट तक के रोड का नाम महाराजा भीम सिंह राणा के नाम से रखा जाए, मैं इस मंच के माध्यम से स्वीकार करती हूं और ठीक आप सब लोगों की इच्छा के अनुरूप कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में समाज के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे और समाज का नाम ऊंचा कर रहे सभी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। पुस्तक जाट बलिदानी एवं जाट कवि लेखक रनवीर सिंह तथा कवि भूपेंद्र सिंह राणा के द्वारा रचित काव्य कृति सफर एहसासों का विमोचन भी मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया । आदरणीय श्री रघु ठाकुर जी का सम्मान स्मृति चिन्ह, स्वगताभिनंदन, शॉल श्रीफल प्रस्तुत कर विशेष रूप से किया गया।
समाज के प्रतिभाशाली लड़के, लड़कियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र किए गए और विगत वर्ष में जीते हुए सरपंच, वार्ड मेंबर (पार्षदों) को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष श्री किशन सिंह जी एडवोकेट द्वारा किया गया।
अंत में विगत दिनों में समाज के पूर्वज जिनका देहावसान हो गया उनकी स्मृति में मौन धारण किया गया। इस अवसर पर समाज के विशिष्ट गणमान्य, माताएं- बहने और युवा शक्ति भी उपस्थित रहे । जिला ग्वालियर, भिंड व दतिया इकाई के सभी युवा पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । मौके पर लिए गए छायाचित्र नीचे प्रदत्त हैं।
संपर्क सूत्र
बाहरी कड़ियाँ
चित्र गैलरी
-
श्री दौलतराम सारण और श्री नाथूराम मिर्धा ग्वालियर किसान मेला में 20.4.1994
-
श्री दौलतराम सारण और श्री नाथूराम मिर्धा ग्वालियर किसान मेला में 20.4.1994
-
श्री दौलतराम सारण और श्री नाथूराम मिर्धा ग्वालियर किसान मेला में 20.4.1994
-
दौलतराम सारण के साथ महेन्द्र सिंह टिकैत-नाथूराम जी मिर्धा-रामवीर सिंह 20.4.1994
-
दौलतराम सारण के साथ नाथूराम मिर्धा ग्वालियर मेला 20.4.1994 में
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2003
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2004:Vikram Varma, Kamal Patel, Ajit Singh
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2011:Kamal Patel, Ajay Singh Chahar
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2011:Kamal Patel
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2013: Kamal Patel
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2014
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2014
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela-2017
-
Kamal Patel in Gwalior Mela
-
Akhil Bharatiy Kisan Rana Mela - Ajay Singh Chahar and Vikram Verma
-
कैप्टन भगवान सिंह को अखिल भारतीय किसान राणा मेला-1994 में स्व. श्री रामवीर सिंह बैज लगा रहे हैं.
-
Dara Singh in Kisan Rana Mela Gwalior
-
Dara Singh in Kisan Rana Mela Gwalior
-
Dara Singh in Kisan Rana Mela Gwalior
-
Dara Singh with Kamal Patel in Kisan Rana Mela Gwalior
-
-
-
Akhil Bharatiya Kisan Rana Mela Gwalior 2022
-
Akhil Bharatiya Kisan Rana Mela Gwalior 2022
-
Akhil Bharatiya Kisan Rana Mela Gwalior 2022
-
अखिल भारतीय किसान राणा मेला ग्वालियर दुर्ग दिनांक 10 अप्रैल 2022 (रविवार) पुस्तक (जाट संत और जटवारा चम्बल सिंध) विमोचन
-
अखिल भारतीय किसान राणा मेला ग्वालियर दुर्ग दिनांक 10अप्रैल 2022, दिन रविवार को दिए गए उद्बोधन । ....किसान, सबका पेट भरने के लिए किसान के पास "हल" है । लेकिन किसान समस्या का "हल" किसी के पास नहीं है ।
-