Harlal Singh Kharra

From Jatland Wiki
Harlal Singh Kharra

Harlal Singh Kharra (14.1.1930-21.5.2016) is a political leader from Sikar district in Rajasthan.

Early life

He was born at village Bharni in Sri Madhopur tahsil of Sikar district in Rajasthan.

He has been MLA four times from Sri Madhopur Constituency in Sikar district and was a Minister also in the Government of Rajasthan.

Career

S.No. Year Constituency Name of MLA Party
1. 1977 Srimadhopur Har Lal Singh Kharra JNP
2. 1985 Srimadhopur Har Lal Singh Kharra BJP
3. 1990 Srimadhopur Har Lal Singh Kharra BJP
4. 2003 Srimadhopur Harlal Singh Kharra IND

His family

Harlal Singh Kharra had three sons. The eldest son Jhabar Singh Kharra is present MLA of BJP Party from Srimadhopur and district president of the party. Second son Mahavir Singh Kharra is teacher and third son Prem Singh Kharra is in private business at Jaipur.[1]

जीवन परिचय: हरलाल सिंह खर्रा

सादगी का पर्याय- हरलाल सिंह खर्रा..

आज राजस्थान का ऐसा सूरज अस्त हो गया जिसकी सादगी के चर्चे पुरे राजस्थान में गूंजते है.....!!..

14 जनवरी 1930 को श्रीमाधोपुर के भारणी ग्राम में एक किसान परिवार में जन्म लेने वाले हरलाल सिंह खर्रा के बारे किसी ने भी नही सोचा था एक दिन इनके कारण भारणी गाँव को पूरा राजस्थान जानेगा....... अपने सादगी और मिलनसार स्वभाव के कारण अपने राजनितिक करियर में सर्वप्रथम 1959 महरोली गाँव के सरपंच चुने गए...... 1964 में श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के प्रधान बने.... 1967 में जनसंघ पार्टी से पहली बार विधान सभा में कदम रखे....... इसके बाद भारतीय जनता पार्टी से 1977, 85, 90, और 2003 में श्रीमाधोपुर से विधायक रहे.......

भैंरो सिंह सरकार में पंचायती राज मंत्रालय का कार्यभार संभाला...... एक कैबिनेट मंत्री रहते हुए भी इतनी सादगी से रहने वाले ये एकमात्र नेता थे.. आज भी याद है 2003 का चुनाव..... जब बीजेपी ने इन्हें टिकट नही दी थी और इन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था..... और जन सेलाब इनके समर्थन में उमड़ पडा था..... रोज कभी लड्डुओं से तो कभी सिक्को से तोला जाता था....... श्रीमाधोपुर की राजनीती की जो रीढ़ की हड्डी थी वो आज 21 मई 2016 को प्रात: 5 बजे स्वर्गलोक की तरफ गमन कर गए.....!!

..शत शत नमन ऐसे महान नेता को...... जो असली अर्थो में एक महान नेता ही थे...... !!.. ये जनता आपको कभी नही भूलेगी....!!!

हिन्दी भाग के लेखक: बलवीर घिंटाला तेजाभक्त

External links

Gallery

References

  1. Jat Gatha, 7/2016,p.6

Back to The Leaders