Bharni Sikar
- For Gotra see Bharni
Bharni (भारणी) is a large village in Sri Madhopur tahsil in Sikar district in Rajasthan.
Founders
This village was founded by Nitharwal Gotra Jats.
Jat Gotras
History
According to Mansukh Ranwa there is a village Nithara near Viratnagar in Jaipur district. The Jats of this village were called Nitharwal. They have descended from Kachhawaha vans. They migrated from village Nithara and founded village Hanspur. Later on they founded villages Bharni, Ringas and Sitarampur.
इतिहास
ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ...चौधरी नवलसिंह जी - [पृ.529]: रींगस स्टेशन के पास भारणी जाटों का एक मशहूर गांव है। इसे आज से हजार ग्यारह सौ वर्ष पहले यहां के प्रसिद्ध शहीद चौधरी नाथूराम जी निठारवाल के पूर्वजों ने बसाया था। इसी गांव में खर्रा गोत्र के जाटों में चौधरी भूधाराम जी के लड़के नवलसिंह जी हैं। नवलसिंह जी का जन्म संवत 1940 (1883 ई.) के आसपास हुआ था। आप बिना छल-कपट और लोभ-लालच के संस्थाओं में काम करते हैं। खंडेलावाटी जाट पंचायत के आप जन्म दाताओं में से थे और आपने तथा नारायणसिंह जी
[पृ.530]: ने वर्षों तक जाट पंचायत के द्वारा इस इलाके की सेवा की। इसके बाद यह प्रजामंडल में शामिल हो गए। तब से वहां ईमानदारी के साथ और बिना किसी से ईर्ष्या द्वेष किए सेवा कार्य करते हैं। आपका बहादुर बेटा श्योबक्स खर्रा भोमियों का मुकाबला करता हुआ अब से 4-5 साल पहले चौधरी रामूराम जी के लड़के नाथूराम जी के साथ शहीद हो गया। उसने अपने पीछे श्यामसिंह, भगवानसिंह और प्रतापसिंह नामक बच्चे छोड़े हैं।
1934 में भारणी में किसान सभा
1934 में जयसिंहपुरा काण्ड की घटना के बाद पंचपाना शेखावाटी के किसान भारणी में एकत्रित हुए और दो दिन तक लगातार बातें होने के बाद तय किया गया कि 'शेखावाटी किसान जाट पंचायत' के अधीन बढे हुए लगान में कमी व अन्य लाग-बागों की समाप्ति हेतु आन्दोलन प्रारंभ किया जावे. (डॉ पेमाराम, पृ. 131)
भारनी गाँव में दो किसान शहीद सन 1942
राजेन्द्र कसवा[2] ने लिखा है .....भारनी गाँव में सन 1942 में जागीरदारों से लड़ते हुए दो किसान शहीद हो गए. इनके नाम थे -
श्योबक्स के पुत्र भागीरथ सिंह ने बताया कि भारनी गाँव के चौधरी नवल राम खर्रा के पुत्र श्योबक्स खर्रा बचपन से साहसी और हष्ट-पुष्ट थे. उनके डील-डौल को देखकर ही किशोर श्योबक्स को फ़ौज में भारती कर लिया गया. घरवालों को पता लगा तो बड़ी मुश्किल से फ़ौज से डिस्चार्ज कराया गया.श्योबक्स ने 1934 के सीकर प्रजापति महायज्ञ में सक्रियता से भाग लिया था.
चौधरी नवल राम खर्रा के यहाँ महरौली के भौमियों की जमीन गिरवी रखी हुई थी. भौमियों और नवल राम के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. नवल राम के खेत से भौमियों ने रात को बाजरे की सिट्टे तोड़ लिए और सुबह अपने घर ले जाने लगे. तब श्योबक्स को सूचना मिली. वह लाठी लेकर एक अन्य किसान नाथू राम के साथ भौमियों के दल से भीड़ गए, भौमिये काफी संख्या में थे. दोनों शहीद हो गए. तब तक भारनी के अन्य किसान पहुँच गए और ठाकुरों को मार भगाया. बाद में मुकदमा चला और 17 ठाकुरों को उम्र कैद हुई. इस हत्याकांड के बाद किसानों ने महरौली के ठाकुरों को लगान देना बंद कर दिया था. अपने कब्जे की जमीन को उन्होंने कभी नहीं छोड़ा. दोनों शहीदों के स्मारक बने हुए हैं.
Population
As per Census-2011 statistics, Bharni village has the total population of 3578 (of which 1836 are males while 1742 are females).[3]
Jat Monuments
- Smarak of Shyobaksh and Nathuram of Bharni is there in the village.
Natable persons
- Nawal Ram Kharra -
- Harlal Singh Kharra (14.1.1930-21.5.2016) - Ex MLA and Minister
- Jhabar Singh Kharra - Minister of State Independent Charge of UDH Ministry
- Ganesh Ram Bharni (गणेश राम भारनी) - शेखावाटी किसान आन्दोलन के नेता
- Shivbaksh Kharra, Bharni (Sikar) - The Jat Hero of Shekhawati farmer movement who became martyr in the struggle for abolition of Jagirs.[4] Killed in 1942 by Jagirdars
- Nathu Ram Nitharwal - Bharni (Sikar). Killed in 1942 by Jagirdars
- Mohan Singh (Nitharwal) - IPS Rajasthan, Date of Birth :1952, V.P.O- Bharni, Tah- Srimadhopur, disst.- Sikar, Present Address : 8, Hari Marg, Civil Lines, Jaipur, Phone Number : 0141-2224748, Mob: 9414064748
- Varun Singh (Nitharwal) - IIT
- Himmat Singh (Nitharwal) - [Er.]
- Rajendra Kharra - IFFCO , Date of Birth : 25-July-1957, VPO- Bharni, via- Srimadhopur dist. Sikar, Present Address : F-14, Vaishali Nagar, Jaipur, Phone : 0141-2353897, Mob : 9414158890
- नवल राम भारणी - किसान सभा की और से रींगस में विशाल किसान सम्मलेन 30 जून 1946 को बुलाया गया. इसमें पूरे राज्य के किसान नेता सम्मिलित हुए. यह निर्णय किया गया कि पूरे जयपुर स्टेट में किसान सभा की शाखाएं गठन की जावें. आपको जयपुर स्टेट की किसान सभा का सदस्य चुन लिया गया. (राजेन्द्र कसवा, p. 203)
- Swami Chetna Nand - स्वामी चेतनानन्द उर्फ़ दीप सिंह खर्रा, जन्म 10 अगस्त १९३९, शिक्षा B.Sc. (Agri) 1961, worked as BDO and Asst Director Agriculture, retd on 28.08.1991. Author of 10 books on Social, Economic and Political subjects following Vedic traditions. President of Varg Chetna Samiti Bharni, Mob: 9413510634
Gallery
-
Swami Chetnanand
External links
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.529-530
- ↑ राजेन्द्र कसवा: मेरा गाँव मेरा देश (वाया शेखावाटी), जयपुर, 2012, ISBN 978-81-89681-21-0, P. 221
- ↑ http://www.census2011.co.in/data/village/82093-bharni-rajasthan.html
- ↑ Mahendra Singh Arya et al: Adhunik Jat Itihas, Section 9 pp. 21
Back to Places