Bhagwan Singh Chahar

From Jatland Wiki
Captain Bhagwan Singh
Captain Bhagwan Singh

Bhagwan Singh Chahar (1.4.1916 – 16.7.1995) was a unique diplomat, a radical student leader, army officer, Indian Administrative Service officer, High Commissioner of India to Fiji and a devoted social worker.

Childhood

Captain Bhagwan Singh was born on 1 April 1916 in a Hindu Jat family of Chahar clan in village Jain Gara of Kirawali Tehsil in Agra district of Uttar Pradesh in India. His father’s name was Bere Singh. Bere Singh was in Fiji colonial service. He left for Fiji immediately after the birth of Bhagwan Singh. In 1925, after 15 years of service in Fiji, his constant battles with the authorities and his worsening asthma persuaded his father Bere Singh to return to India on premature retirement. Bhagwan Singh could first see his father after almost nine years when he finally returned to India in 1925.

Education

He was admitted to Victoria High School and put in boarding in the Jat House in Agra. He did not understand English and could hardly read a few words. Under these circumstances he was compelled to find solace in the ‘Satyagrah’ movement. Later his father forced to join back the school and he was admitted to Government High School Agra. He did his High School from Government High School Agra in 1934.

After passing out from High School he joined Agra College. It was a turbulent time for the nation. Bhagwan Singh joined the mass movements and enrolled himself in Arya Samaj, graduated into the Nagri Pracharini Sabha and was drafted into Hindi Journalism. He came in contact with Vijay Singh Pathik of Bijaulia Kisan Satyagrah fame in Mewar and started working for his weekly ‘Sanghars’, launched in collaboration with Acharya Narendra Dev. He was one of the signatories of the Uttar Pradesh Students Federation Charter. He joined the U.P. Socialist leadership, which formed the radical group of the national struggle for independence.

Bhagwan Singh completed his MA degree in History from Agra College, Agra in 1940. Later during the Second World War, at the behest of Sir Chhotu Ram, he accepted King’s commission in the army and became second lieutenant. In 1943 he was promoted as Captain and since then he was known as Captain Bhagwan Singh through out his life.

Career in Indian Administrative Service

Subsequent to his selection in the war-reserved vacancies in the I.C.S. he was posted as Assistant Magistrate, Allahabad, in 1945. He was town Rationing officer Prayag. Later he was appointed group-testing officer of Federal Public Service Commission Board. He was the first Jat Indian Administrative Service.

As a civil servant he got various assignments as under:

1950: Collector Bulandshahr

1953: Deputy Commissioner Rae Bareli

1957: Chairman Central Tractor Organization, Delhi

1957: Joint Secretary, Rehabilitation Ministry, Branch Secretariat, Calcutta

1965: Managing Director, Jammu and Kashmir Minerals Ltd., In Industrial Management Pool, Commissioner Municipal Corporation, Delhi

1971 - 1976: Chairman Indian Tea Board Calcutta, High Commissioner of India to Fiji, Tonga, Nauru and other South Pacific countries.

1976: Retired from IAS

High Commissioner of India to Fiji

In 1971, Captain Bhagwan Singh was Additional Secretary in Government of India’s the then Foreign Trade Ministry, was posted to Suva in Fiji as High Commissioner. Captain Bhagwan Singh was also accredited to the other South Pacific island countries. While his posting created a considerable stir at home, it was also a significant event in the history of Pacific region. It created different reactions in different fields. The Hindi media welcomed it. But a group of IAS officers thought that it was cowardice on his part to runaway to the Foreign Ministry to avoid confrontation with his minister Lalit Narayan Mishra with whom he was not pooling well. The Indian Foreign Service on the other hand, saw in it an intrusion into their well fortified preserve at the high levels of High Commissioner and Additional Secretary.

In his five years stay in Suva, Captain Bhagwan Singh became a part of folklore of the Pacific. But behind his immense popularity and success, lay another story which made him very special in the eyes of the ordinary people as well as the leaders of this disparate community of nations.


Even before Captain Bhagwan Singh arrived in the Pacific, a legend had grown around his name. His grandfather and grandmother were amongst the first group of Indian indentured labours to arrive in Fiji. His father, Bere Singh, was born there and after receiving his education in India went back to serve in Fiji for 25 years. He was a symbol of pride not only to the Indians of Fiji whose forefathers had come as indentured labourers, but also to the people of different Pacific nations who were themselves emerging as free citizens of independent nations. The grandson of an indentured ‘coolie’, Ram Chander, had now returned to Fiji as India’s High Commissioner.

For five crucial years, 1971 – 1976, Captain Bhagwan Singh carried the name of India to almost every village of Fiji, and adjoining islands of South Pacific. In one of the last areas to emerge from western colonial rule, Captain Bhagwan Singh’s unorthodox blend of quit diplomacy and high visibility in public relations, and his own flair to win friends and influence people, made him win the hearts of Pacific Islanders for his country.

The Prime Minister, Mrs. Indira Gandhi, appreciated his role in cementing the relationship between the two major ethnic groups of Fiji. As a bonus, she granted him unprecedented awards of two extensions in the service of Fiji, which was unpalatable to his colleagues in the Indian Foreign Service. This enabled him to act as the Dean of the growing diplomatic corps in Fiji.

Social Services

Captain Bhagwan Singh retired from Indian Administrative Service in 1976 and settled at Delhi. Even after retirement he was very active in social service. He was Executive Director of ‘Shri Ram Fibres Ltd.’ for seven years. He was very busy in social service as Chairman of ‘Kusht Niwaran Sangh’, ‘International Cooperative Council, India’, ‘College of Arts Delhi Advisory Committee’, ‘Summerfield Public School Executive Committee’, ‘Raja Mahendra Pratap Trust Vrindavan’. He was Administrator Vedic College Baraut and Vice Chairman of Maharaja Suraj Mal Institute, Delhi.

Bhagwan Singh was President of All India Jat Mahasabha where he did a wonderful work of awakening the Jats by publishing and distributing lot of literature about great persons.

As author

Bhagwan Singh was a good reader and a writer also. He has written a number of books and articles. He has written historical articles on Veervar Gokula, Amar Shahid Chaudhari Shahmal, Raja Mahendra Pratap etc. The important books written by him are:

  • Ratangarbha, Bharat Bhumi
  • Indian Tea
  • Fiji
  • My Fathers Land Fiji
  • Ujale apani yadon ke
  • Safal Prashasak Govind Ballabh Pant

About his family

Bhagwan Singh was married in 1934, while he was in high School, at an early age of 18 years to Shantaji. Captain Bhagwan Singh had one son Ajay Singh who is an Indian politician, formerly Central Railway Minister. He had three daughters namely Abha, Vibha and Shubha.

Death

Captain Bhagwan Singh died on 16 July 1995 at his Delhi residence.

केप्टन भगवान सिंह (चाहर) का जीवन परिचय

केपटेन भगवान सिंह (01-04-1916 से 16-07-1995) एक भारतीय राजनयिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और कुशल प्रशासक थे। जिन्होने फिजी में भारत के उच्च आयुक्त के रूप में सेवा की थी । आप जाट समाज के पहले आई. ए. एस. अधिकारी थे ।

जन्म 01-04-1916 गाव जैगरा, किरावली तहसील जिला आगरा (उत्तर -प्रदेश ),जाट - चाहर गौत्र में हुआ था । पिता बेरे सिंह फिजी में सर्विस में थे । 15 वर्ष सेवा बाद 1925 में भारत आए और अपने बेटे को 9 साल बाद देखा ।

शिक्षा – विक्टोरिया हाई स्कूल आगरा, शासकीय हाई स्कूल आगरा से 1934 में हाई स्कूल पास किया । आगरा कालिज में प्रवेश लिया जहां आर्य समाज, विजय सिंह पथिक, बिजौलिया किसान सत्याग्रह (मेवाड़ ), आचार्य नरेंद्र देव के संपर्क में रहे और एम. ए. (इतिहास) 1940 में किया ।

सेवा - सेना में कमीशन से सेकेंड लेफ्टीनेंट और 1943 में केप्टेन बने । तभी से केप्टेन भगवान सिंह कहलाए ।आप पहले बैच के आई सी एस आफ़ीसर थे । बाद में सहायक मजिस्ट्रेट इलाहाबाद (1945) । आप पहले जाट आए ए एस अफसर थे । कलेक्टर बुलंदशहर (1950) , डिप्टी कमिश्नर रायबरेली (1953) चेयरमेन सेंट्रल ट्रेक्टर ऑरगेनाइजेशन दिल्ली (1957), जोइंट सेक्रेटरी,मेनेजिंग डाइरेक्टर (एम डी)जम्मू और कश्मीर खनिज लिमिटिड ,कमिशनर म्यूनिसीपल कॉर्पोरेशन दिल्ली (1965), चेयरमेन इंडियन टी बोर्ड कोलकाता ,उच्च आयुक्त फिजी , टोंगा ,नौरू आदि दक्षिण प्रशांत सागर देश (1971-1976 )तथा 1976 में सेवा निवृत होकर दिल्ली में बस गए । उसके बाद ई डी -श्रीराम फाइबर लिमिटिड 7 साल ,सामाजिक सेवा -चेयरमेन -कुष्ठ निवारण संघ ,इन्टरनेशनल कोपरेटिव काउंसिल इंडिया ,कालिज ऑफ आर्ट दिल्ली एड्वायजरी कमेटी ,समर फील्ड पब्लिक स्कूल कार्यकारणी कमेटी ,राजा महेंद्र प्रताप ट्रस्ट वृंदावन ,प्रशासक -वैदिक कालिज बडोत ,वाइस चेयरमेन (उप अध्यक्ष )महाराजा सूरजमल संस्थान दिल्ली एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा रहे ।

आपका देहांत 16 जुलाई 1995 में दिल्ली में हो गया था ।

आपने लेखन कार्य भी किया था । जिनमें रत्न गर्भा -भारत भूमि , इंडिया टी , फिजी माई फादर्सलेंड फिजी , उजाले अपनी यादों के ,सफल प्रशासक गोविंद बल्लभ पंत मुख्य है।

पारिवारिक जीवन - भगवान सिंह जी की शादी 1934 में जब आप हाई स्कूल में थे ,श्रीमति-शांता सिंह गाव - भारौ (भारू) सादाबाद (जिला मथुरा /वर्तमान हाथरस)से हुई थी । आपके तीन पुत्री और एक पुत्र हुए ।

पुत्री -आभा सिंह की शादी करनपाल सिंह जो वर्तमान में सयुंक्त राष्ट्र संघ अमेरिका में रह रहे है ,विभा सिंह की शादी महाराज दिग्विजय सिंह वाकनेर गुजरात से हुई और तीसरी पुत्री -शोभा सिंह की शादी यतिन्द्र कुमार से हुई जो एक जरनलिस्ट और लेखक है ।

अजय सिंह का जीवन परिचय

पुत्र - अजय सिंह - अजय सिंह का जन्म 15 अगस्त 1950 को हुआ था ।उस समय आपके पिता केपटेन भगवान सिंह बुलंदशहर के डी एम (जिला -दंडाधिकारी -कलेक्टर )थे ।

शिक्षा – अजय सिंह की प्राथमिक शिक्षा मोर्डनस्कूल दिल्ली से हुई , आपने सेंट स्टीफन कालिज दिल्ली विश्वविध्यालय से 1971 में बी ए (अंग्रेजी साहित्य )किया । आप कालिज की तैराकी और वाटर पोलो टीम के कप्तान रहे ,और अंतरराज्यीय ,अंतर विश्वविध्यालयी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । आपने स्नातकोत्तर (पत्रकारिता ) केंटवरी विश्वविध्यालय न्यूजीलेंड (1974) से डिग्री प्राप्त की ।

पत्रकारिता -शिक्षा प्राप्त करने के बाद न्यूजीलेंड टेलीविज़न में पब्लिसिटी और प्रोमोशन आफ़ीसर रहे । फिजी में फिजी टाइम्स अखबार में वरिष्ठ उप -संपादक के तौर पर कार्य किया । 1976 में भारत लौटे ,1977 से 1980 तक सहायक संपादक सूर्या इंडिया (साप्ताहिक पत्रिका ),समाचार संपादक इंडिया टुडे और हिंदुस्तान टाइम्स के दैनिक अंग्रेजी अखबार में डिप्टी एडीटर के पद पर कार्य किया ।

किसान ट्रस्ट – सन 1980 में चौधरी चरणसिंह जी के कहने पर आपने अपनी नौकरी छोड़ी और उनके साथ किसान ट्रस्ट का काम सभाला । चौधरी चरणसिंह पूर्व प्रधानमंत्री किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष थे ,अजय सिंह मेनेजिंग ट्रस्टी व किसान ट्रस्ट के अन्य सदस्य श्री चौधरी देवीलाल ,पूर्व उप -प्रधानमंत्री ,श्री मधुलिमये,समाजवादी नेता ,श्री जार्ज फर्नाडीज,श्री बीजूपटनायक ,श्री कर्पुरीठाकुर ,श्री मुलायम सिंह यादव ,श्री रामविलास पासवान ,श्री रविराय पूर्व लोकसभा स्पीकर ,श्री दौलताराम सारण , श्रीमति चंद्रावती (लेफ्टीनेंट गवर्नर पांडिचेरी )आदि थे । किसान ट्रस्ट की तीन पत्रकाए ,असली भारत (हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका ),असली भारत (उर्दू ),रियल इंडिया (अंग्रेजी पत्रिका )के आप मुख्य संपादक रहे। असली भारत हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका ने ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों को प्रोत्साहन दिया । इनमे से कुछ संसद सदस्य बने और कुछ पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च स्थान पर है । शादी -आपकी शादी श्रीधर /सुमित्रा-महाराज फिजी की पुत्री से हुई जो मूलत ; गाव धाकिया जिला फैजाबाद (उत्तर -प्रदेश )के थे ।

राजनीति – अजय सिंह राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य लोकदल (1983-1988)तक ,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जनतादल दिसंबर 1988 से,सेक्रेटरी राष्ट्रीय प्रचार समिति जनतादल फरवरी 1989 से ,तथा सेक्रेटरी राष्ट्रीय फ्रंट संसदीय पार्टी 1990 में रहे ।

अजय सिंह जुलाई 1986 से दिसंबर 1989 तक उत्तर -प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे । 1989 में आगरा लोकसभा से चुनाव जीता और वी पी सिंह सरकार में उप -रेल मंत्री बने । 1996 में केंद्रीय सांस्कृतिक स्त्रोत केंद्र के चेयरमेन और बाद में अरविन्दो कालिज दिल्ली विश्वविध्यालय के चेयरमेन नियुक्त हुए । अजय सिंह को 2005 में भारत सरकार ने फिजी ,टोंगा ,इत्यादि दक्षिण प्रशांत सागर के देशों के लिए राजदूत नियुक्त किया ।यह वही स्थान था जिस पर आपके पिताजी केपटेन भगवान सिंह को तीस साल पहले भारत सरकार ने नियुक्त किया । अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष –

अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दारा सिंह के 12 जुलाई 2012 को स्वर्गवास के बाद समाज के सरदारों ने महासभा का मुख्य संरक्षक चौधरी अजय सिंह को महा सभा का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया । इसी तारतम्य में दिनाक 30 मार्च 2013 को दिल्ली में मावलंकर हाल विठ्ठल भाई पटेल हाउस रफी मार्ग में महासभा की तरफ से एक विशाल जाट सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे डाक्टर बलराम जाखड़ की अध्यक्षता में कुँवर नटवर सिंह ,चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा (मुख्य मंत्री हरियाणा )बहिन चंद्रावती जी महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री रघु ठाकुर -समाजवादी विचारक (अध्यक्ष लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी ),कर्नल सोनाराम जाट पूर्व सांसद राजस्थान ,श्री हरेन्द्र मलिक पूर्व सांसद (उ ,प्र),श्री विजेंद्र सिंह पूर्व सांसद अलीगढ़ (उ ,प्र ) श्रीमति किरण चौधरी मंत्री हरियाणा ,सरदार मनप्रीतसिंह बादल पूर्व वित्त मंत्री पंजाब ,सुश्री कुशल सिंह आई ए एस पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान , डाक्टर कोमल सिंह आई ए एस ,ओ एस डी मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश ,श्री विजय पुनिया -पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा जाट महासभा ,श्रीमति अनिला सिंह अध्यक्षा महिला विंग उ ,प्र ,अखिल भारतीय जाट महासभा ,श्री एस एस राणा पूर्व डी जी कस्टम ,प्रोफेसर डाक्टर जिले सिंह राणा ,डाक्टर सुनीता कुंतल जयपुर ,रामवीर सिंह और डाक्टर प्रेम सिंह आर्य वीर ग्वालियर आदि हजारो सदस्यों ने भाग लिया । इस सम्मेलन में अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष के लिए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौधरी अजय सिंह के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन कुँवर नटवर सिंह जी ने किया और समर्थन में हजारों सदस्यों ने हाथ उठाकर तालियों के साथ किया । तथा डाक्टर बलराम जाखड़ ने पगड़ी पहनाकर यह गुरतर दायित्व चौधरी अजय सिंह को सौपा और सभी ने शुभकामनाए दी ।

संदर्भ:- रणवीरसिंह ग्वालियर

यादें जो कभी नहीं मिटती

Balram Jakhar, Dharam Veer Chaudhary, Chaudhary Ajay Singh in All India Jat Mahasabha- 2013

बात कुछ 10 साल पुरानी है जब सुबह 9 बजे कुंवर नटवर सिंह जी के फ़ोन की घंटी मेरे मोबाईल पर बजी बात हुई कुंवर साहब ने कहा अजय सिंह इंडिया आ गया है, कुछ चर्चा करनी है, तुम भी आ जाना। मुलाकत में तय हुआ कि भाई साहब अजय सिंह जी जो फिजी से वापस लोटे हैं। अब यहां रहकर समाज का काम करेंगे हमनें भी अपनी सहमति समाजिक मुवमेंट पर मजबूती से कार्य करने की दे दी। इन्हीं गर्मियो के महीने में 2013 में अखिल भारतीय जाट महासभा सम्मेलन का सफल आयोजन किया । देश की तमाम नामी गिरामी जाट हस्तियों ने सम्मेलन में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया । जाट महा सम्मेलन में सर्व श्री कुंवर नटवर सिंह जी, स्वर्गीय श्री बलराम जाखड साहब पूर्व गवर्नर स्वर्गीय चंद्रवती जी तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री भूपेंदर हुड्डा जी भाई विजय पूनिया जी, रघु ठाकुर जी सहित देश के अनेक पूर्व और वर्तमान के सांसद और गणमान्य विभूतियों ने अपनी भागीदारी की । सैंकड़ों कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किये। भाई साहब हमेशा मुझे समाज का काम करने के लिये प्रोत्साहित करते थे। अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा जिसके वो अध्यक्ष बने मुझे राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी । उनके परिवार का कद और पद समाज में इतना था कि चौ. चरण सिंह जी ने खुद उनको अपने साथ काम करने के लिए तैयार किया था। तब भाई साहब एक बड़े न्यूज संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी छोड़कर बड़े चौ साहब के साथ राजनीति में आये थे । समाज में ऐसे कम वाकये हैं कि जिस राजदूत के पद को 30 वर्ष पहले पिता ने संभाला हो उसी राजदूत के पद को उन्होने भी सुशोभित किया था । भाई साहब के पिता स्वर्गीय भगवान सिंह जी देश के पहले जाट I A S थे ,जो बाद में अखिल भारतवर्षीय जाटमहासभा के अध्यक्ष भी रहे थे। किस्से सैंकड़ों हैं , पूर्व सांसद लोकसभा केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार,पूर्व M L C , पूर्व राजदूत India टुडे समूह के संपादक,कौम और समाज के लिये अग्रणी भूमिका में रहने वाले समाजसेवी, स्मृतियाँ और यादें बहुत हैं. पिछ्ले साल भाई साहब अजय सिंह जी का असमय चले जाना बहुत दुखद रहा ।

समाज के मजबूत किले धीरे-धीरे ढय रहे हैं.... हमें समाज के मजबूत किलों का निर्माण करना होगा जिससे समाज के अन्दर और बाहर के शत्रुओ से समाज को बचाया जा सके ।।


कौम सेवक

धर्मवीर चौधरी

पिक्चर गैलरी

References

  • Bhagwan Singh: My Father’s Land Fiji, Tamavua Enterprises, 64 Poorvi Marg, Vasant Vihar, New Delhi, 1984
  • Nav Jat – veer Patrika, Jat Samaj Kalyan Parishad, Gwalior, 1995

Back to The Leaders