Dharam Veer Chaudhary

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Dharam Veer Chaudhary

Dharam Veer Chaudhary (धर्मवीर चौधरी) (Kuntal, Khutela) is a social worker, artist and spokes person of Bahujan Samaj Party. He is from Ghaziabad, Uttar Pradesh.

चौधरी धर्मवीर सिंह का परिचय

Dharam Veer Chaudhary-86.jpg

चौधरी धर्मवीर सिंह का नाम सितारों की नगरी मुंबई, नेताओं के शहर दिल्ली एवं कॉर्पोरेट घरानों के क्षेत्र नोएडा एवं गाजियाबाद में बड़े प्यार और सम्मान से लिया जाता है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के चीता खेड़ा नगला मगोर्रा के पास के गांव से परदादा उमराव सिंह अपनी ससुराल गांव नगला भूरा पोस्ट बिसावर तहसील सादाबाद जिला हाथरस आकर बस गए. परदादा उमराव सिंह के 3 पुत्र हुए- 1. रामचंद्र सिंह, 2. राम दयाल सिंह, 3. रामप्रसाद सिंह. रामचंद्र सिंह बड़े थे और उनकी शादी अनार कौर गांव ढगौई, राया, मथुरा से हुई. बाकी दो भाई अविवाहित ही रहे. रामचंद्र जी के दो बेटे राधेसिंह और बृजेंद्र सिंह व एक बेटी चंद्रवती हुई. राधे सिंह की शादी ओमवती व बृजेंद्र सिंह की शादी राजेश कुमारी से हुई, जो दोनों सगी बहने थी. चंद्रवती की शादी सबोरा (कुम्हेर) जिला भरतपुर से हुई जिनके दो बेटे एक बेटी हैं. राधे सिंह के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. बेटे नगेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह व पुत्रियां सुमन, लक्ष्मी, भुवनेश. नगेंद्र सिंह की शादी धनिया गढी (राया) मथुरा हुई और दो बेटे जितेंद्र सिंह एवं कुलदीप सिंह हुये. नगेंद्र के बेटे जितेंद्र की शादी मेरठ में हुई. जितेंद्र सिंह का बेटा एवं बेटी हैं. बृजेंद्र सिंह के दो बेटे दो बेटी हैं. बड़ा बेटा धर्मवीर चौधरी है जो बड़ा होनहार जाति हितेषी एवं समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है. छोटा बेटा उदयवीर सिंह बड़ी बेटी सुनीता छोटी बेटी शादी प्रभावित है.

धर्मवीर चौधरी की शादी दिल्ली की मीनू के साथ हुई. उदय की शादी सादाबाद ग्राम समदपुर से हुई. सुनीता भरतपुर तथा शशि प्रभा की शादी रणजीत नगर, भरतपुर से हुई. धर्मवीर जी के पिता राधेसिंह जी पुलिस में आर आई के पद पर विभिन्न जनपदों में रहे जहां उन्होंने जाटों की खूब सेवा की. पिताजी श्री बृजेंद्र सिंह का स्वर्गवास 30 जून 2001 में हुआ. दादी जी अनार कौर का स्वर्गवास 1987 को हुआ. माता जी का स्वर्गवास 22 जून 2014 को हुआ.

चौधरी धर्मवीर सिंह बहुजन समाज पार्टी के राज्य स्तरीय नेता हैं तथा बसपा प्रमुख मायावती के सिपहसालार हैं. आप जाट महासभा, दलित महासभा एवं सर्व समाज के हितेषी रूप में जाने जाते हैं. आप क्षेत्र के निर्विवाद नेता हैं.

Dharam Veer Chaudhary-84.jpg

धर्मवीर चौधरी ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के साथ आतंक फिल्म में काम किया. आपने अनेक धारावाहिक एवं टीवी सीरियलों में भी काम किया है. जाट आरक्षण के संघर्ष में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आपने अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा की स्थापना की और अजय सिंह, पूर्व मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आप राष्ट्रीय महासचिव बने. आप निरंतर समाज की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य कर रहे हैं. धर्मवीर चौधरी वर्तमान में गाजियाबाद में निवास करके समाज सेवा में रत हैं. आपकी एक पुत्री लावण्या है.

समाज सेवा

धर्मवीर चौधरी प्रवक्ता बहुजन समाज पार्टी, 1996-97 से 2021 अबतक एक ही विचारधारा, एक ही पार्टी बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुये हैं। बहुजन समाज पार्टी में निम्न पदों पर जिमेदारी पूर्वक कार्य किया जो नीचे लिखे हुये हैं:

  • पूर्व, कोर्डिनेटर जाट समाज सामाजिक भाईचारा कमेटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश
  • पूर्व, जिला महासचिव, गाज़ियाबाद
  • पूर्व, जिला कोषाध्यक्ष , गाज़ियाबाद
  • पूर्व, जिला सचिव गाज़ियाबाद
  • पूर्व, जिला प्रभारी , हापुड़
  • पूर्व, लोकसभा प्रभारी हाथरस
  • पूर्व, जिला प्रभारी गाज़ियाबाद
  • पूर्व, प्रभारी विधानसभा इगलास

यादें जो कभी नहीं मिटती

बात कुछ 10 साल पुरानी है जब सुबह 9 बजे कुंवर नटवर सिंह जी के फ़ोन की घंटी मेरे मोबाईल पर बजी बात हुई कुंवर साहब ने कहा अजय सिंह इंडिया आ गया है, कुछ चर्चा करनी है, तुम भी आ जाना। मुलाकत में तय हुआ कि भाई साहब अजय सिंह जी जो फिजी से वापस लोटे हैं। अब यहां रहकर समाज का काम करेंगे हमनें भी अपनी सहमति समाजिक मुवमेंट पर मजबूती से कार्य करने की दे दी। इन्हीं गर्मियो के महीने में 2013 में अखिल भारतीय जाट महासभा सम्मेलन का सफल आयोजन किया । देश की तमाम नामी गिरामी जाट हस्तियों ने सम्मेलन में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया । जाट महा सम्मेलन में सर्व श्री कुंवर नटवर सिंह जी, स्वर्गीय श्री बलराम जाखड साहब पूर्व गवर्नर स्वर्गीय चंद्रवती जी तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री भूपेंदर हुड्डा जी भाई विजय पूनिया जी, रघु ठाकुर जी सहित देश के अनेक पूर्व और वर्तमान के सांसद और गणमान्य विभूतियों ने अपनी भागीदारी की । सैंकड़ों कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किये। भाई साहब हमेशा मुझे समाज का काम करने के लिये प्रोत्साहित करते थे। अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा जिसके वो अध्यक्ष बने मुझे राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी । उनके परिवार का कद और पद समाज में इतना था कि चौ. चरण सिंह जी ने खुद उनको अपने साथ काम करने के लिए तैयार किया था। तब भाई साहब एक बड़े न्यूज संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी छोड़कर बड़े चौ साहब के साथ राजनीति में आये थे । समाज में ऐसे कम वाकये हैं कि जिस राजदूत के पद को 30 वर्ष पहले पिता ने संभाला हो उसी राजदूत के पद को उन्होने भी सुशोभित किया था । भाई साहब के पिता स्वर्गीय भगवान सिंह जी देश के पहले जाट I A S थे ,जो बाद में अखिल भारतवर्षीय जाटमहासभा के अध्यक्ष भी रहे थे। किस्से सैंकड़ों हैं , पूर्व सांसद लोकसभा केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार,पूर्व M L C , पूर्व राजदूत India टुडे समूह के संपादक,कौम और समाज के लिये अग्रणी भूमिका में रहने वाले समाजसेवी, स्मृतियाँ और यादें बहुत हैं. पिछ्ले साल भाई साहब अजय सिंह जी का असमय चले जाना बहुत दुखद रहा ।

समाज के मजबूत किले धीरे-धीरे ढय रहे हैं.... हमें समाज के मजबूत किलों का निर्माण करना होगा जिससे समाज के अन्दर और बाहर के शत्रुओ से समाज को बचाया जा सके ।।


कौम सेवक

धर्मवीर चौधरी

संपर्क सूत्र

मोबा. 9899888626,, 7065135135

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

संदर्भ


Back to The Social Workers