Akhil Bharatiya Jat Federation
Akhil Bharatiya Jat Federation is an Organization of Jats to protect community interests. It is headed by Dharam Veer Chaudhary.
अखिल भारतीय जाट फेडरेशन द्वारा नव-नियुक्त जनप्रतिनिधियों का सम्मान:31.07.2024
खिलाडियों का सम्मान: 20 सितंबर 2024
20 सितंबर 2024 को CSOI क्लब चाणक्यपुरी नई दिल्ली में अखिल भारतीय जाट फेडरेशन ने देश के पैरालैंपिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल लाकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के पैरालैंपिग के उपाध्यक्ष श्री S P सांगवान जी को और देश के जाने माने शिक्षाविद कई कई यूनिवर्सिटियो के वाइस चांसलर रहे और अब भारत - ओमान व्यापार समिति का चेयरमैन नियुक्त होने पर Dr K S Rana Ji का फूल और शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर उनके स्वागत में एक डिनर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व I A S श्री S K Varma ji पूर्व I A S श्री V K Panvar Ji, Dr S K Kakran Ji, नरेंद्र चौधरी जी, राहुल चौधरी जी भाई उत्तम चौधरी जी, C B I में D Y S P श्री अवनीश पूनिया जी , 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद आभार ।
धर्मवीर चौधरी - राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट फेडरेशन
पेरिस ओलम्पिक और पैरा लंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह:26.10.2024
अखिल भारतीय जाट फेडरेशन के तत्वाधान में 26 अक्तूबर 26.10.2024 को अशोक होटल चाणक्यपुरी में आयोजित पेरिस ओलम्पिक और पैरा लंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में आए हुए खिलाड़ियों और सम्मान समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि आदरणीय श्री सुनील बंसल जी राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा के सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता बड़े भाई आदरणीय सुधांशु त्रिवेदी जी , सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय श्री सतीश पूनिया जी, राज्यसभा की सांसद बड़ी बहिन मध्य प्रदेश से पधारी माया नारोलिया जी, बर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ नरेन्द्र सिंह जी , बीजेपी के वरिष्ठ नेता बड़े भाई डॉ अजित बालियान जी, पैरा लंपिक समिति के अध्यक्ष भाई गोल्ड मेडल विजेता पदम श्री से सम्मानित बड़े भाई आदरणीय देवेन्द्र झाझडिया जी , OPPO मोबाइल के इंडिया हेड श्री राकेश भारद्वाज जी, KiBi स्पोर्ट्स के फाउंडर चेयरमैन सागर राय जी , श्री कपिल त्यागी जी, एडवोकेट विवेक सिंह जी रणवीर रेनू जी , I P S , DCP नई दिल्ली भाई साहब देवेश महला जी, IRS भाई साहब सुरेन्द्र दांगी जी, पैरा लंपिक समिति के उपाध्यक्ष श्री S K Sangwan Ji, पूर्व I A S श्री S K Varma ji, नमो एप के राष्ट्रीय संयोजक भाई कुलदीप चहल जी, मुंबई से पधारे भाई साहब राजेंद्र पूनिया जी, सिंगापुर से सम्मान समारोह में शामिल हुए अखिल भारतीय जाट फेडरेशन सिंगापुर के अध्यक्ष भाई साहब संदीप कुमार जी , दुबई से पधारे उद्यमी भाई R D slariya ji, दिल्ली प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भाई रवि दीप चाहर जी, भाई साहब मनोज सिंह जी, पैरा लंपिक उत्तर प्रदेश कमेटी के कोच IRS भाई J P Singh ji, सहित पेरिस ओलम्पिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में भारत की बेटी मनु भाकर, भाई अमन सहरावत, संदीप अंतिल, नवदीप सिंह, बहिन रुबिका जी, कविता जी भाई प्रवीण जी सहित सभी गोल्ड रजत, कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर किया गया ।
सभी सम्मानित अतिथियों और सम्मान समारोह में सहयोग करने वाले सम्मानित साथियों सहित सभी सम्मानित पदक विजेता खिलाड़ियों का समारोह में शामिल होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आभार 🎖️
धर्मवीर चौधरी - राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय जाट फेडरेशन
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
मनु भाकर और भाई साहब राम किशन जी मनु के पिता जी पेरिस ओलम्पिक पदक विजेता सम्मान समारोह में
-
-
-
-
-
-
-
-
पैरा लंपिक का सुपर स्टार भाई नवदीप सिंह सम्मान समारोह में
-
-
-
-
-
-
-
-
सन्दर्भ
Back to Jat Organizations