Lohagad

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Pune District

Lohagad (लोहगड) is a village in India, situated in the Mawal taluka of Pune district in the state of Maharashtra.

Origin

Variants

  • Lohagad लोहगड, महा, (AS, p.823)

History

लोहगड, महा

लोहगड (AS, p.823): महाराष्ट्र में जुन्नेर के दक्षिण में इंद्रायण नदी की घाटी के पश्चिम की ओर लोहगढ़ एक सुदृढ़ दुर्ग था. यह भाजा की पहाड़ी पर स्थित है. इसे छत्रपति शिवाजी ने बीजापुर के सुल्तान से छीन लिया था. यह उत्तर महाल के 9 किलों में से था जिन पर शिवाजी ने अधिकार कर लिया था. जयसिंह के साथ संधि होने पर यह किला शिवाजी ने औरंगजेब को लौटा दिया दिया. पीछे 1670 ई. में सिंहगढ़ की विजय के बाद शिवाजी के सेनापति मोरोपंत ने इसे फिर से जीत लिया. [1]

External links

References