Madan Singh Fageria

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Dr.Madan Singh Fageria

Dr. Madan Singh Fageria is a Child Specialist at Sikar, Rajasthan. He was born on 5 July 1961 at village Bhadwasi in Sikar district of Rajasthan.

डॉ. मदन सिंह फगेड़िया का जीवन परिचय

डॉ. मदन सिंह फगेड़िया का जन्म सीकर जिले के भादवासी गाँव में 5 जुलाई 1961 को हुआ. डॉ. मदन सिंह फगेडिया ने सरदार पटेल मेडिकल कालेज, बीकानेर से एम.बी.बी.एस. एवं रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कालेज उदयपुर से बाल स्वास्थ्य चिकित्सा में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की. डॉ. मदन सिंह फगेडिया 1987 से लगातार राजकीय सेवा में रहते हुए ग्रामीण एवं शहरी जनता को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. आपने नवजात शिशु पुनरुज्जीवन एवं बच्चों में टीकाकरण से सम्बंधित विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है एवं समय-समय पर शिशु रोगों से सम्बंधित अनेक गोष्ठियों एवं कार्यक्रमों में भाग लिया. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में बच्चों के विकास, स्वास्थ्य एवं परवरिश से सम्बंधित अनेक लेख समय-समय पर प्रकाशित किये हैं जिन्हें पढ़ कर पाठकों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं.

पुस्तक लेखन

Sunhara Bachpan.jpg

डॉ. मदन सिंह फगेड़िया द्वारा हिंदी में निम्न पुस्तकें लिखी हैं:

  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health Nursing) (2010): Vardhan Publishers & Distributors, 239-240, Chaura Rasta, Jaipur-302003, Price Rs.200/-
Bal Swasthya.jpg
  • सुनहरा बचपन - उज्जवल भविष्य (2011): Vardhan Publishers & Distributors, 239-240, Chaura Rasta, Jaipur-302003, Price Rs.150/-

अन्य उपलब्धियां

  • समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में स्वास्थ्य विषयों पर जनसाधारण के लिए 100 लेख प्रकाशित
  • 15 अगस्त 2011 को जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित
  • जिला प्रशासन व जिला अस्पताल सीकर द्वारा जन हित में जारी स्वास्थ्य पत्रिका "निरोग' के सह संपादक
  • मुख्य मंत्री नि:शुल्क दवा योजना का जिला प्रशासन द्वारा ब्रांड अम्बेसेडर नियुक्त

संपर्क

डॉ. मदन सिंह फगेड़िया

कनिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु रोग), श्री कल्याण चिकित्सालय, सीकर

डी-9 बसंत विहार, सीकर (राजस्थान)

Phone: 01572-27054-57 (R), Mob: 9829182422

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ



Back to The Doctors