Madha Habibpur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Madha Habibpur (मढ़ा हबीबपुर) is a village in Khair tahsil of Aligarh district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Marha ( Madha ) - Habibpur ( Habeebpur ) मढ़ा - हबीबपुर /Marha(Madha) Bhariyaka ( Bhaiyaka ) - मढ़ा - भरियाका (भैयाका ) Pincode - 202155 . village is itself Panchayat village and post office . Tehsil - Khair , District - Aligarh U.P. Population - As per census 2011 , population of village is 3212 and house hold is 564. This village is made of in two parts , One is Marha (मढ़ा ) situated South side and Second one is Habibpur (हबीबपुर )/ Bhariyaka /Bhaiyaka (भरियाका /भैयाका ) situated North side . Village location is near the bank of Sub Canal called Bamba. Habibpur part of the village is locally called Bhariyaka or Bhaiyaka (भरियाका / भैयाका ) , however as official record or Census records village name is Marha Habibpur (मढ़ा हबीबपुर ) district Aligarh U.P. आसपास के गांव - चीती , मढ़ीमहगौरा , नगलाभुपसिंह , दरगंवा , मीरपुर दहोड़ा , गोंदोली , नगला पोस्तीका उर्फ फरीदपुर , शेरपुर , जलालपुर , पिसावा , रूपनगर , डेटा खुर्द व कलां , अडोस , दीवा हमीदपुर , सबलगढ़ , रायपुर ,

Jat Gotras

History

बुजुर्ग ऐसा कहते है कि जब तंवर परिवार गांव पृथला जिला पलवल हरयाणा से आकर पिसावा और उसके आसपास के 12 गांव (पिसावा - किला , नगला - भूपसिंह , शेरपुर ,जलालपुर ,सुजाबलगढ़ , इब्राहिमपुर ,मढ़ा - हबीबपुर / मढ़ा - भरियाका , डेटा - खुर्द , डेटा - कलां , डेटा - सैदपुर , बलरामपुर , डेटा - मजूपुर ) बसाये थे । बाद में नगला - पोस्तीका उर्फ फरीदपुर ,चीती , शादीपुर और कुराना में भी बसे । उस समय एक भाई , गांव जलालपुर में बसा और दूसरे भाई ,दादा नन्नुका मढ़ा - हबीबपुर गांव के हबीबपुर हिस्से में बसे तब जलालपुर के भाई हबीबपुर को भाई ,दादा नन्नुका के गांव को भैयाका गांव और भरिया का बोलते थे । तब से ऐसा प्रचलन चल गया कि गांव को मढ़ा - भरियाका / भैयाका कहने लगे । जब कि सभी अभिलेखों में गांव मढ़ा - हबीबपुर ही है ।

Population

The Marha Habibpur village has a population of 3212, of which 1718 are males while 1494 are females (as per Population Census 2011). [1]

Village Habibpur (Bhariyaka/Bhaiyaka ) is Jat community oriented , some Brahman , Nai , Dheemar , Badhai are living there .

Marha is mainly Brahman (Tiwari ) oriented , some , Rajput (Thakur - Chauhan) , Harijans and Muslims community are living there . The prominent land Lords family in Marha village were Shri Manohar Lal Sharma (Son - Suresh Sharma and Mahesh Sharma ), Shri Raghuvir Sharma , Shri Gokul Chandra Sharma , Shri Nanak Chandra Sharma , Shri Kedar Sharma and Shri Ram Chandra Sharma , Shri Bhup Chandra Sharma , Shri Shiv Prasad Sharma (Master) family etc. Presently Colonel Dayanand Sharma son of Shri Bhup Chandra Sharma belongs to these families . Thakur families are Thakur Rajjan Singh ( Sons - Virendra Singh & Jaivir Singh )Thakur Prahalad Singh (Son Anil Singh ),Thakur Shyaudan Singh ( Son Ramesh Singh )

Notable Persons

  • मोहनलालसिंह के वीरसिंह व राजसिंह
  • वीरसिंह के महेन्द्रसिंह , विजेन्द्रसिंह ,धरमवीरसिंह , हरपालसिंह ।
  • महेन्द्रसिंह के अशलेन्द्रसिंह के प्रद्युम्नसिंह व रिपुदमनसिंह ।
  • विजेन्द्रसिंह के सतेन्द्रसिंह ,अनिलसिंह ,विशनसिंह ।
  • अनिलसिंह के हर्षित ,यश ।
  • विशनसिंह के संजीवसिंह ।
  • धर्मवीरसिंह के कृष्णवीरसिंह व जितेन्द्रसिंह
  • कृष्णवीरसिंह के अजय व सचिन
  • जितेन्द्रसिंह के पुषाण्ड सिंह
  • हरपालसिंह के नरेन्द्रसिंह , रामकुमारसिंह ,दुर्गेशसिंह ।
  • नरेन्द्रसिंह के दुष्यन्तसिंह ।
  • रामकुमारसिंह के आदित्यसिंह ।
  • राजसिंह के प्रीतमसिंह ,ओंकारसिंह ।
  • प्रीतमसिंह के पुष्पेन्द्रसिंह व रविसिंह
  • ओंकारसिंह के सुधीरसिंह व सुनीलसिंह
  • सुधीरसिंह के विराटसिंह ।


दिमनिया गौत्र-(अलीगढ़ जिले मैं ये एकमात्र [दिमनिया गौत्र] का परिवार है)

  • रूपरामसिंह (समसपुर गांव से आये, दिमनिया गौत्र) के भगवानसहायसिंह (इनके पिता ( रूपरामसिंह ) S/O नवाब रानासिंह समसपुर गांव के जमींदार(496) थे)
  • भगवानसहायसिंह (समसपुर गांव से आये, दिमनिया गौत्र) के श्यौप्रसादसिंह ,कन्हैयासिंह ,शिवचरनसिंह , मिहीलालसिंह( P.A.C -( सेवा निवृत्त ))
  • श्यौप्रसादसिंह के कृष्णपालसिंह ।
  • कन्हैयासिंह के महिपालसिंह वा राजूसिंह ।
  • शिवचरनसिंह के रघुराजसिंह(सेना-सेवा निवृत्त ) व सतवीरसिंह (सेना-सेवा निवृत्त) ।
  • मिहीलालसिंह( P.A.C -( सेवा निवृत्त )) के संजयसिंह ।
  • रतीरामसिंह के कमलसिंह ,रामसहायसिंह ।
  • रामसहायसिंह के डूंगरसिंह ,गजाधरसिंह ,सोहनसिंह ,अमरसिंह ।
  • डूंगरसिंह के मलखानसिंह ,रनवीरसिंह (मास्टर )
  • मलखानसिंह के कर्मवीरसिंह ,सतपालसिंह ,जगपालसिंह ।
  • कर्मवीरसिंह के राहुलसिंह ।
  • सतपालसिंह के नितिनसिंह ।
  • रनवीरसिंह के रामकिशनसिंह व राजूसिंह ।
  • सोहनसिंह के नबावसिंह व ऊधमसिंह ।
  • अमरसिंह के जगवीरसिंह (पुलिस ) ,सतवीरसिंह ।
  • जगवीरसिंह के
  • सतवीरसिंह के योगेशसिंह व नागेशसिंह ।
  • नौहबतसिंह के नेमसिह ,दिमानसिंह , राजपालसिंह
  • नेमसिंह के देवीसिंह
  • दिमानसिंह के ओंकारसिंह , प्रेमसिंह ,किशनसिंह ,सुखवीरसिंह ।
  • ओंकारसिंह के अरविन्दसिंह ।
  • प्रेमसिंह के बसंतसिंह ।
  • राजपालसिंह के रामवीरसिंह के अमितसिंह व सुमितसिंह ।
  • कचनसिंह के रामवीरसिंह के कर्मवीरसिंह ,राजेन्द्रसिंह ,मनोजसिंह ।
  • दर्यावसिंह के लीलासिंह के उदयवीरसिंह व विजयवीरसिंह ।
  • रिसालसिंह (आर्मी )के रघुराजसिंह (बुलन्दशहर ),पदमसिंह (गाजियाबाद )
  • नौहबतसिंह के श्यौराजसिंह (पुलिस), भरतसिंह ,सिंगारसिंह ।
  • चरनसिंह के मेघसिंह (आर्मी ) व चन्द्रपालसिंह ।
  • श्यौराजसिंह के हेमेन्द्रसिंह (आर्मी ), उपेन्द्रसिंह (पुलिस) ,राजेशसिंह , बलवेन्द्रसिंह (पुलिस)
  • हेमेन्द्रसिंह के पंकज व
  • उपेन्द्रसिंह के लजतसिंह
  • मेघसिंह के दलेलसिंह , भगवानसिंह ,पृथ्वीसिंह ।
  • रघुपति सिंह के - विक्रमसिंह ,गिरिर्राजसिंह ,राजमलसिंह व हंसराजसिंह ।
  • विक्रमसिंह के जीवनसिंह ।
  • गिरिर्राजसिंह के रवीन्द्रसिंह व धर्मवीरसिंह ।
  • राजमलसिंह के आजादसिंह ।
  • हंसराज के दिनेशसिंह ।
  • पूरनसिंह के इंदरजीतसिंह के मनोजसिंह व पंकजसिंह ।
  • चरनसिंह (चन्नीसिंह ) , व छत्तरसिंह भाई ।
  • चरनसिंह (चन्नीसिंह ) के कारेसिंह (मास्टर), रामवीरसिंह ( से.नि.एस ई यूपी पीसीएल) ।
  • छत्तरसिंह के भूरीसिंह , रनवीरसिंह व बहोरनसिंह ।
  • भूरीसिंह के मानसिंह के राकेशसिंह ।
  • लोचनसिंह ,खिल्लासिंह भाई ।
  • खिल्लासिंह (गांव नगलाभूपसिंह बस गए) के श्रीचन्द्रसिंह के रविसिंह ।
  • रघुपतसिंह के रिसालदार दलपतसिंह के सरदारसिंह व विजयबहादुरसिंह ( घूरेसिंह) ।
  • घूरेसिंह के सुखवीरसिंह व हरवीरसिंह (रिसालदार दलपतसिंह के भाई श्यामसिंह का परिवार गांव मुकीमपुर - चिट्टा जिला बुलन्दशहर उ प्र जाकर बसा )
  • ईश्वरीसिंह पुत्र हरनामसिंह व रतीरामसिंह ।
  • हरनामसिंह के रामप्रसादसिंह , शिवरामसिंह ,श्यामसिंह ।
  • रामप्रसादसिंह के कमलसिंह , राजारामसिंह ,मोहनलालसिंह ।
  • शिवरामसिंह के रामरिकसिंह व माधोसिंह ।
  • श्यामसिंह के रामशरणसिंह ,हंसराजसिंह ,रघुवीरसिंह ।
  • रघुवीरसिंह (कोसीकलां मथुरा बस गए ) के पुत्र करमवीरसिंह ,कुशलवीरसिंह ,दानवीरसिंह ।
  • हंसराज के राजकुमार के दिनेशसिंह ।
  • रामशरणसिंह के सूरजमलसिंह (खुर्जा ),रनवीरसिंह (गाजियाबाद ),बलवीरसिंह ।
  • सूरजमलसिंह के अरूण कुमारसिंह ,अजय कुमारसिंह ।
  • रनवीरसिंह के कृष्णवीरसिंह ,देवेन्द्रसिंह ।
  • कृष्णवीरसिंह के कुनाल व तरूण ।
  • अरूण कुमार सिंह के अंकुरसिंह ।
  • अजयसिंह के कृष्ण कुमारसिंह ।
  • राजाराम के रामजीतसिंह के उदयवीरसिंह (पुलिस )व श्यौराजसिंह (पुलिस)।
  • उदयवीरसिंह के अरूण व एंचुल ।
  • अरूण के अंतरसिंह ।
  • श्यौराजसिंह के संदीपसिंह (इं पी डब्ल्यू डी ) व नीलेशसिंह (इं)
  • कमलसिंह के जयपालसिंह ,साहबसिंह ,रामचन्द्रसिंह , महाराजसिंह ।
  • जयपालसिंह के गजेन्द्रसिंह , ज्ञानेन्द्रसिंह‌, तेजवीरसिंह ,निरेन्द्रसिंह ।
  • साहबसिंह के करतारसिंह के युवराजसिंह ।
  • रामचन्द्रसिंह के पप्पू ,विजयकरण ,देशराज ।
  • पप्पू के कुलदीप व सन्नू ।
  • देशराज के चीनू व बब्बू।
  • महाराजसिंह के उदयभानसिंह , गिरेन्द्रसिंह ,लक्ष्मीनारायण सिंह ।
  • उदयभानसिंह के मोंटीसिंह
  • गिरेन्द्रसिंह के कप्तानसिंह के पुनीत सिंह
  • लक्ष्मीनारायण के मनीष ।
  • गजेन्द्रसिंह के चेतनसिंह के नितिनसिंह ।
  • ज्ञानेन्द्रसिंह के देवराजसिंह व अनिलसिंह ।
  • देवराजसिंह के अश्विन कुमारसिंह
  • अनिलसिंह के मानवेन्द्रसिंह
  • तेजवीरसिंह के हिमान्शुसिंह ,
  • माधोसिंह के सतवीरसिंह , हरवीरसिंह ,हरकेशसिंह , प्रतापसिंह ।
  • सतवीरसिंह के योगेन्द्रसिंह के आकाशसिंह ।
  • हरवीरसिंह के प्रशान्तसिंह ,गौरवसिंह
  • प्रशान्तसिंह के हर्षबर्धनसिंह
  • गौरवसिंह के राहुलराज व लक्ष्य ।
  • हरकेशसिंह के संजयसिंह व पुनीतसिंह ।
  • कुलदीपसिंह के प्रांजल व विनीत
  • प्रतापसिंह के प्रवीणसिंह ।
  • केप्टेन राजेन्द्रसिंह ( सेवा निवृत्त ) (वर्तमान निवास अलीगढ़ )
  • जानकारी स्रोत - हरबीर सिंह तोमर ( ओनरेरी केप्टेन ,सेवा निवृत्त ) वर्तमान निवास ग्वालियर‌ ( 8839981919)

External Links

References


Back to Jat Villages