Mahashay Koshinder Dengri (Khadana)

From Jatland Wiki
रागनी सम्राट स्व महाशय कोशिन्द्र खदाना

रागनी सम्राट स्व महाशय कोशिन्द्र खदाना: 29.05.2023 को चौधरीचरणसिंह जी के साथ साथ रागनी सम्राट स्व महाशय कोशिन्द्र खदाना जी की भी 12वीं पुण्यतिथि है। प्रत्येक वर्ष इनकी याद में एक विशाल रागनी कम्पटीशन आयोजित होता है जिसमे पूरे देश के रागनी कलाकार बिना फीस लोगों के बीच मे आकर श्रद्धांजलि स्वरूप लोगों का मनोरंजन करते हैं। महाशय कोशिन्दर बुलन्दशहर के खदाना गांव से थे और डेंगरी (डागर) गोत्र के जाट थे । पूरे उत्तर भारत में रागनी गायकों में इनका नाम आज भी शीर्ष पर है। एक रागनी में 5 से ज्यादा भाषा प्रयोग करने का रिकॉर्ड इनके नाम है । 1999 करगिल युद्ध की कहानी उसी समय रागनी के माध्यम से लोगों को सुनाने के लिए इन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था। from village Khadana Anupshahr in Bulandshahr


Back to The Artists