Mahganwa
Mahganwa (महगंवा) is a village of Bharatpur tahsil in Bharatpur district in Rajasthan.
Location
Jat Gotras
History
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....बोहरे शंकरसिंह - [पृ.42]: रियासत भरतपुर में भरतपुर तहसील का गाँव महगंवा सेठों का गाँव है।
[पृ.43]:भरतपुर में जो बड़े सेठ हैं उनमें महगंवाइयों की काफी ऊंची स्थिति है। इसी महगंवा में दो जाट सरदार हैं। बोहरे शंकरसिंह और टीकमसिंह। शंकरसिंह बड़े परिश्रमी, ईमानदार और सच्चे तथा हरिभक्त जाट हैं। आरंभ से ही आप जाट सभा के साथी हैं। सन् 1939 के प्रजा परिषद के सत्याग्रह में आपके भतीजे रोशन सिंह जेल गए थे। इस वर्ष 1948 के सत्याग्रह में आप जेल जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन यह स्थगित हो गया था। टीकमसिंह जी गरम प्रकृति के आदमी हैं किन्तु अपने ढंग से वे भी कौम के बड़े भक्त हैं।
Population
Notable persons
- Shankar Singh Bohre (बोहरे शंकर सिंह), from Mahganwa (महगंवा), Bharatpur was a Social worker in Rajasthan. [2]
External links
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.42-43
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.42-43
Back to Jat Villages