Mandaga

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Mandaga (मंदग) was an ancient historical region, part of Kroncha Dvipa. Mandaga River (मन्दगा) is mentioned in Mahabharata (VI.10.31).

Origin

Variants

History

As heard by all men there, in that region of Saka, are four sacred provinces. They are the Mrigas, the Masakas, the Manasas, and the Mandagas. The Mrigas for the most part are Brahmanas devoted to the occupations of their order.

Amongst the Masakas are virtuous Kshatriyas. The Manasas live by following the duties of the Vaisya order. Having every wish of theirs gratified, they are also brave and firmly devoted to virtue and profit.

The Mandagas are all brave Sudras of virtuous behaviour.

In these provinces there is no king, no punishment, no person that deserves to be punished. Conversant with the dictates of duty they are all engaged in the practice of their respective duties and protect one another. This much is capable of being said of the region called Saka.

In Mahabharata

Mandaga River (मन्दगा) in Mahabharata (VI.10.31)

Bhisma Parva, Mahabharata/Book VI Chapter 10 describes geography and provinces of Bharatavarsha. Mandaga River (मन्दगा) is mentioned in Mahabharata (VI.10.31).[1]....of Pomasi (Manavi), and Vrishabha, and Brahma-meddhya, and Vrihaddhani (Vrihadvani). These and many other large rivers, O king, such as Sadaniramaya and Krishna, and Mandaga, and Mandavahini;

मंदग

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...मंदग (AS, p.688): विष्णु पुराण 2,4, 48 (कुशलो मन्दगश्चोष्णः पीवरोऽप्यन्धकारकः , मुनिश्व दुन्दुभिश्चैव सप्तैते तत्सुता मुने के अनुसार क्रौंच द्वीप का एक भाग या वर्ष जो द्वीप के राजा द्युतिमान के पुत्र के नाम पर प्रसिद्ध है.

कौंच द्वीप

ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है कि आर्यों का कौन-सा समूह कहां बसा? इस प्रश्न को हल करने के लिए पुराणोक्त इतिहास हमें बहुत सहायता देता है। पृथ्वी को पुराणों ने सात द्वीपों में विभाजित किया है और प्रत्येक द्वीप को सात वर्षों (देशों) में। यह बटवारा स्वायम्भू मनु के पुत्र प्रियव्रत ने अपने पुत्रों में किया है। प्रियव्रत के दस पुत्र थे जिनमें से तीन तपस्वी हो गये। सात को उन्होंने कुल पृथ्वी बांट दी। प्रत्येक के बट में जो हिस्सा आया, वह द्वीप कहलाया। आगे चलकर इन सात पुत्रों के जो सन्तानें हुई उनके बटवारे में जो भूमि-भाग आया, वह वर्ष या आवर्त (देश) कहलाया। निम्न विवरण से यह बात भली भांति समझ में आ जाती है -

द्वीप - 1. जम्बू, 2. शाल्मली, 3. कुश, 4. क्रौंच, 5. शाक, 6. पुष्कर, 7. प्लखण


अधिकारी - 1. अग्निध्र, 2. वपुष्मान, 3. ज्योतिष्मान, 4. द्युतिमान, 5. भव्य, 6. सवन, 7. मेधातिथि।

कौंच द्वीप जो द्युतिमान को मिला था, वह भू-भाग हो सकता है जिसमें श्याम, चीन, कम्बोडिया, मलाया आदि प्रदेश अब स्थित हैं। यहां रूद्र की पूजा पुराण में होना बताई गई है। यहां रूद्र को तिग्मी कहा जाता था। [4]

External links

References

  1. मानवीं वृषभां चैव महानद्यॊ जनाधिप, सदा निरामयां वृत्यां मन्दगां मन्दवाहिनीम VI.10.31).
  2. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.688
  3. जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृष्ठ.3-4
  4. Jat History Thakur Deshraj/Chapter I,p.5