Mangrol Junagarh
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Mangrol (मंगरोल) is a town and (now a city) a minor port in Junagadh district in the state of Gujarat. It was formerly the seat of the princely state of Mangrol. Pin code of Mangrol is 362225.
Variants
- Mangarola मंगरोल = Mangalapura मंगलपुर (1) (AS, p.683)
- Mangalora मंगलोर = Mangalapura मंगलपुर (1) (p.683)
Location
It is located 62 KM towards west from District head quarters Junagadh. 405 KM from State capital Gandhinagar towards East . Chorwad , Veraval , Somnath , Sasan Gir (Gir Forest National Park and Wildlife Sanctuary) , Junagadh are the near by Important tourist destinations to see. [1]
मंगलपुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...मंगलपुर (AS, p.683) = 1. वर्तमान मंगरोल. सौराष्ट्र गुजरात यहां के खंडहरों से अनेक मूर्तियां प्राप्त हुई थी जो अब राजकोट के संग्रहालय में सुरक्षित हैं. इस नगर का जैन तीर्थ के रूप में उल्लेख ‘तीर्थमाला चैत्यवंदन’ में इस प्रकार है—सिंहद्वीप धनेर मंगलपुरे चाज्जाहरे श्रीपूरे’
2. मैसूर वर्तमान मंगलोर. यह प्राचीन तीर्थ है. नगर के पूर्व में मंगलादेवी का प्राचीन मंदिर है.
3. स्वात नदी (अफगानिस्तान) के तट पर स्थित मंगलौरा जहां उद्यान देश की राजधानी थी. (देखें उद्यान)
उद्यान
विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...उद्यान (AS, p.97) प्राचीन गंधार देश का एक भाग जो आजकल स्वात या चितराल, पश्चिम पाकिस्तान के उत्तर-पूर्व में स्थित, के नाम से प्रसिद्ध है। बौद्ध काल में यहाँ अनेक विहार स्थित थे। चीनी पर्यटक सुंगयुन (520 ई.) के वर्णन के अनुसार बौद्ध साहित्य तथा कला में प्रसिद्ध बेस्संतर जातक की कथा की घटना स्थली यह नगर था। (देखें सुंगयुग का यात्रा विवरण; नागरीप्रचारिणी सभा, काशी, उपक्रम पृ. 23) उद्यान का वर्णन युवानच्वांगने भी किया है। उद्यान देश में बसने वाले लोगों को अश्वक (ग्रीक अस्सकनीज़) कहते थे। मार्कण्डेय पुराण तथा बृहत्संहिता में उन्हें उत्तर-पश्चिम की ओर स्थित बताया गया है। मंगलपुर में उद्यान की राजधानी थी। कुछ विद्वानों का मत है कि अफ़ग़ानिस्तान का वह भाग जो आजकल चमन कहलाता है प्राचीन 'उद्यान' है। दोनों नाम समानार्थक हैं। चमन का इलाका सदा से फलों के बागों के लिए प्रसिद्ध रहा है।