Mani Ram Sehrawat
Chaudhary Mani Ram Sehrawat of Kharar Alipur village in Distt Hisar was a Freedom Fighter. He was arrested for destroying the statue of George-V in Delhi.
MLA election
- 1957 second Punjab Vidhan Sabha Election, Mani Ram Sehrawat was an Independent candidate from Hissar Sadar Vidhan Sabha and came second. Winner was Congress candidate Sneh Lata, daughter of Lala Jaswantrai Churamani Arya
जार्ज पंचम की सर्वप्रथम मूर्ति तोड़ने वाले महान क्रांतिकारी
जार्ज पंचम की सर्वप्रथम मूर्ति तोड़ने वाले महान क्रांतिकारी वीर चौधरी मनीराम सहरावत जी हरियाणा के हिसार जिले के खरड़ अलीपुर गांव से थे। उन्होने अंग्रेजी राज के समय ही उस पंचम की मूर्ति की नाक तोड़ दी थी जिसके सामने देश के 80% राजा महाराजा नतमस्तक हो गए थे। इसके लिए उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी।उसी घटना पर किसी प्रसिद्ध लेखक ने कोई उपन्यास/कहानी "पंचम की नाक" भी लिखी थी।
चौधरी मनीराम सेहरावत जी आजाद हिंद फौज में भी रहे और बाद में हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे को कोटि कोटि प्रणाम।
सेहरावत साहब का महम से भी रिश्ता है वे महम नगरपालिका के पूर्व प्रधान स्व Lalji Ram Goyat के बहनोई थे (मेरे फूफा जी)
स्रोत : Facebook Post of Shivraj Goyat, 28.1.2022
Back to The Freedom Fighters