Manniwali Sadulshahar

From Jatland Wiki

Manniwali (मन्नीवाली) is a village in Sadulshahar tehsil of Ganganagar district in the Indian state of Rajasthan. Pincode is 335062.

Location

गांव मन्नीवाली राजस्थान के श्री गंगानगर जिले की सादुलशहर तहसील से 13 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।

Origin

गांव जसरासर जो की बीकानेर की नोखा तहसील में ह वहां से चौधरी कान्हाराम जी अपने पांच बड़े बेटो के साथ गांव बसाने निकले और मन्नीवाली के इस क्षेत्र को चुना।

नाई ब्राह्मण आदि सभी को साथ लाते हुए उन्होंने मन्नीवाली गांव बसाया।

The Founders

मन्नीवाली गांव चौधरी कान्हाराम जी तरड ने विक्रम संवत १९१० अथवा सन् 1853 में बसाया था। मन्नीवाली ग्राम का नाम यहां जोहड़ पर रहती मन्नी मुस्लिम औरत के नाम से पड़ा। (मन्नी- एक मुस्लिम बूढ़ी औरत थी जो यहां अपनी कुटिया में निवास करती थी जब कान्हाराम जी ने इनसे यहां गांव बसाने के बारे में पूछा तो इनकी शर्त थी की गांव का नाम इनके नाम पर रखा जाए इसलिए गांव का नाम मन्नीवाली पड़ा) शुरुआत में मन्नीवाली गांव को (मन्नीवाली जोहड़ी) के नाम से जाना जाता था। बाद में धीरे धीरे मन्नीवाली पड़ा।

History

गांव मन्नीवाली जब बसाया गया तब लम्बरदारी चलती थी।

पहले लम्बरदार चौधरी कान्हाराम जी तरड थे। बाद मे पांच बेटो में सबसे बड़े बेटे चूहडराम लम्बरदार बनते लेकिन पांच बेटे आपस में लड़े नहीं इसलिए केवल मन्नीवाली गांव में पांच लम्बरदार बहाल रखे और उनसे आगे पांचों भाईयो के बड़े बेटे लम्बरदार बनते रहे। गांव में जो गवाड़ में ठाकुर जी का मंदिर ह वो सबसे पुराना ह ।

हनुमान जी का मन्दिर जोहड़ पर और पुराना कुआं प्राचीनतम ह।


श्री नंदराम जी तरड जो कि गांव के भोमिया जी ह उनका भव्य मंदिर भी जोहड़ पर स्थित ह।

Jat Gotras

Population

Demographic information- Above 10000 population, Out of that 30% jats, rest are yadavs, kumhars, bavriyas Majhabi s and brahmins.

Notable Persons

  • जयमल फत्ता वाली मन्नीवाली

External Links

References


Back to Jat Villages