Mayurakshi River

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.)

Towns and Rivers in Birbhum district

Mayurakshi River (Hindi: मयूराक्षी नदी, Bengali: ময়ূরাক্ষী) (also called Mor River) is a major river in West Bengal, India.

Variants

Origin of name

Mayurakshi literally means "peacock eyes" (mayur/mor=peacock, akshi=eye). The comparison is with the beautiful feathers on a peacock's tail.

Jat clan

Course

Mayurakshi River has its source on Trikut hill, about 16 kms from Deoghar in Jharkhand state.[1]

It flows through Jharkhand and then through the districts of Birbhum and Murshidabad in West Bengal before flowing into the Hooghly River.

Tributaries

The Mayurakshi is fed by tributaries Brahmani, Dwaraka, Bakreshwar and Kopai.[2]

मयूराक्षी नदी

मयूराक्षी नदी (AS, p.711): वैद्यनाथ (बिहार) से 6 मील दूर त्रिकूट पर्वत से निकलने वाली नदी. [3]

मयूराक्षी नदी

मयूराक्षी नदी को 'मोड' नाम से भी जाना जाता है। यह नदी दुमका, झारखण्ड की एक प्रमुख नदी है। इस नदी के किनारे पर आयोजित होने वाला 'हिजला मेला' अपने सांस्कृतिक विरासत के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। इसका उदगम स्थल त्रिकुट में है जो वैद्यनाथ धाम से 16 किमी की दूरी पर स्थित है। यह हुगली नदी की सहायक नदी है। इस पर एक बांध भी बना हुआ है जिसका नाम मसनजोर है। यह बांध दुमका से 30 किमी की दूरी पर स्थित है और बहुत ख़ूबसूरत है। अपनी ख़ूबसूरती के कारण यह पर्यटक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। पर्यटकों में यह बांध बहुत लोकप्रिय है। इसका दूसरा नाम मयूराक्षी या मोराँखी है। इसकी प्रमुख सहायक नदियों में टिपरा, पूसरो, भामरी, दौना, धोवाई आदि प्रमुख हैं। [4]


References


Back to West Bengal


Back to Rivers