Mehnagar

From Jatland Wiki
(Redirected from Mehanagara)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Mehnagar (मेहनगर) is a town and tahsil in Azamgarh district in the Indian state of Uttar Pradesh.

Origin

Variants

  • Mehanagara मेहनगर, जिला आजमगढ़, उ.प्र., (AS, p.760)

History

मेहनगर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ....मेहनगर (AS, p.760): जिला आजमगढ़, उ.प्र., में स्थित है. दौलत और अभिमन के पुराने मकबरे के लिए यह स्थान उल्लेखनीय है.

मेहनगर परिचय

मेहनगर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के मुख्यालय, मऊ के निकट स्थित है। यह स्थान जिला मुख्यालय के पूर्व-दक्षिण से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां एक किला है, जिसमें एक विशाल सरोवर और स्मारक स्थित है। इनका निर्माण राजा हरिबंस ने करवाया था। यहां स्थित सरोवर को मदिलहा ने नाम से जाना जाता है। प्रत्येक वर्ष इस सरोवर पर मेले का आयोजन किया जाता है।

External links

References